बिजली को ले सड़क पर उतरे उपभोक्ता, किया जाम

मरौना(सुपौल),संवाद सूत्र: थाना क्षेत्र के कोनी व गनौरा गाव के लोगों ने शनिवार को बिजली को लेकर गनौरा

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 05:53 PM (IST)
बिजली को ले सड़क पर उतरे उपभोक्ता, किया जाम

मरौना(सुपौल),संवाद सूत्र: थाना क्षेत्र के कोनी व गनौरा गाव के लोगों ने शनिवार को बिजली को लेकर गनौरा गाव के समीप मरौना-निर्मली मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। जाम के वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ी का जमावाड़ा लग गया। लोगों का कहना था कि कोनी गाव के वार्ड नंबर 02 और गनौरा गाव के वार्ड नंबर 05 में दो माह से ट्रांसफार्मर जला है परन्तु विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है। लोगो का आरोप था कि इस जगह के लिए जिला से ट्रांसफार्मर मुहैया हुआ था लेकिन स्थानीय बिजली विभाग के कर्मी ने ट्रांसफार्मर दूसरे जगह पर

लगा दिया। वहीं जाम में फंसे कुछ सवारी व प्रखंड क्षेत्र के कई गाव के

लोगों का कहना था कि हमलोगों द्वारा भी प्रखंड के वरीय अधिकारी को

जाम की सूचना दी गई परन्तु वे जाम स्थल पर 4 बजे तक नहीं पहुंचे जिसके

चलते काफी परेशानी उठानी पड़ी। बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि ने लोगों को विद्युत विभाग के अभियन्ता से दूरभाष पर 25 मई तक ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिलवाया तब जाकर जाम समाप्त हो सका।

chat bot
आपका साथी