लाठी चार्च के विरोध में सड़क पर उतरे अभाविप ,बाजार रहा बंद

सुपौल, जागरण संवाददाता: शिक्षा की बदहाली को ले पटना में प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं पर हुए ल

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:09 PM (IST)
लाठी चार्च के विरोध में सड़क पर उतरे अभाविप ,बाजार रहा बंद

सुपौल, जागरण संवाददाता: शिक्षा की बदहाली को ले पटना में प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में अभाविप द्वारा आहूत बिहार बंद का असर सोमवार को सुपौल जिले में भी दिखा। जिला मुख्यालय में सुबह से ही अभाविप कार्यकर्ता हाथ में झंडा-बैनर लिए नीतीश कुमार होश में आओ, बिहार सरकार मुर्दाबाद, पीके शाही मुर्दाबाद, लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी, विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए दुकान बंद कराते देखे गए। बिहार बंद को ले एक दिन पूर्व की गई माइकिंग का असर भी दिखा। व्यवसायियों व दुकानदारों ने आगे बढ़ कर बंद को समर्थन दिया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक तथा लोहियानगर चौक रेलवे ढाला को कुछ देर के लिए जाम किया और सड़क यातायात को बाधित किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहों पर टायर जला कर अपना विरोध जताया। अभाविप के इस बंद को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया और अभाविप कार्यकर्ता के साथ बाजार बंद करवाते नजर आये। भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चन्द्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार छात्र और शिक्षक सभी पर लाठी चलवाते हैं। शायद वे भूल गए हैं कि वो भी छात्र आंदोलन की ही उपज हैं। वहीं कार्यक्रम उपरांत नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन कुमार झा ने कहा कि निहत्थे छात्रों पर लाठी चार्ज कर सरकार ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार छात्र विरोधी माहौल प्रदेश में पैदा करना चाहते हैं। लोकतंत्र के मर्यादा को तार-तार कर जेपी की भूमि पर कोई राज नहीं कर सकता। नुक्कड़ सभा का नेतृत्व नगर मंत्री आदित्य कौशिक कर रहे थे। अपने संबोधन में टीईटी-एसटीईटी संघ के जिलाध्यक्ष नागमणि चौधरी ने कहा कि सरकार के दमनात्मक रवैये के विरोध में आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक नीतीश कुमार बिहार की सत्ता से हट नहीं जाते। छात्र नेता रणधीर यादव ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों को लाठी-गोली दिखा कर डरा नहीं सकती। अगर सरकार छात्रों की मांगों पर विचार नहीं करेगी तो यही छात्र नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने में पीछे नहीं रहेंगे। कार्यक्रम में राजेश कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, शान्तनु शेखर, विकास मंडल, प्रभाष कुमार, सुधांशु कुमार, रविन्द्र कुमार, साजन कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रवीण कुमार, शेखर कुमार व भाजयुमो के डा.विमल यादव, प्रकाश झा, राजधर यादव, महेश देव सहित अभाविप व भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। वहीं दूसरी ओर अभाविप के बिहार बंद के आह्वान को ले प्रशासन भी खासा चौकस नजर आया। स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल एवं पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सुबह सबेरे ही पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था को ले सड़क पर उतर आये। जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान चौकस दिख रहे थे। वज्रवाहन भी बंद समर्थकों के पीछे-पीछे चल रहा था।

chat bot
आपका साथी