दो ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

क्रसर -------------- -घटना में मृतक दोनों ट्रक चालक हैं, चार गंभीर रूप से घायल -लाश को किसी

By Edited By: Publish:Sat, 21 Mar 2015 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2015 06:37 PM (IST)
दो ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

क्रसर

--------------

-घटना में मृतक दोनों ट्रक चालक हैं, चार गंभीर रूप से घायल

-लाश को किसी तरह से निकाला गया केबिन से, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हेतु

--------------

फोटो फाइल नंबर-21एसयूपी-22,23

कैप्शन-क्षतिग्रस्त ट्रक व घटना स्थल पर जुटी भीड़

त्रिवेणीगंज(सुपौल),संवाद सहयोगी: अररिया-सुपौल स्टेट हाईवे 76 पर गंभीरपुर गाव स्थित महावीर मंदिर के सामने शनिवार को करीब तीन बजे त्रिवेणीगंज से पिपरा की ओर जा रही बालू लदी ट्रक नंबर बीआर 11 एस 7203 तथा पिपरा से त्रिवेणीगंज की ओर आ रही खाली ट्रक नंबर- डब्लू बी 57बी 5548 के बीच जबरदस्त आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के केबिन बुरी तरह आपस में चिपक गए। जिसमें दोनों वाहनों के चालक के दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार सवार बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को लोगों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीन की हालत चिंताजनक बतायी। ट्रकों में दबे मृत चालकों को जेसीबी द्वारा निकालकर रेफरल अस्पताल लाया गया। जिसे पुलिस पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालू लदी ट्रक नंबर बीआर 11 एस 7203 अपने साईड से पिपरा की ओर जा रही थी। तभी पिपरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने महावीर मंदिर के समीप आमने सामने की जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालू लदी ट्रक के केबीन के परखचे उड़ गये। वहीं ट्रक नंबर डब्लूबी 57 बी 5548 का केबीन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में दोनों वाहनों के चालक स्टेयरिंग व केबीन के मलवे में बुरी तरह फंस गए। जिसमें दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मो. नजीमउद्दीन सहित पुलिस बल ने त्वरित गति से जेसीबी मंगवाकर दोनों ट्रकों में फंसे चालकों को निकालकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों चालकों मृत घोषित कर दिया। वहीं पिपरा की ओर से आ रहे ट्रक पर सवार रेफरल अस्पताल में इलाजरत बुरी तरह घायल मालदह जिला सुरजापुर के 18 वर्षीय नासीरूल, जोगागाछी, मालदह निवासी मो. हसन, छेड़ापुर, मालदह निवासी जहांगीर है। घटना में मृत दोनों चालकों का नाम व पता की जानकारी तत्काल समाचार प्रेषण तक प्राप्त नही हो सकी थी। दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में थाना पुलिस जुटे थे।

chat bot
आपका साथी