कवियों के हास्य व्यंग्य कविता सुन लोटपोट रहे श्रोतागण

-हिन्दी दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन -ज्यों-ज्यों रात ढ़लती गई, महफिल जवां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:22 AM (IST)
कवियों के हास्य व्यंग्य कविता सुन लोटपोट रहे श्रोतागण
कवियों के हास्य व्यंग्य कविता सुन लोटपोट रहे श्रोतागण

-हिन्दी दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

-ज्यों-ज्यों रात ढ़लती गई, महफिल जवां होती गई

-----------------

फोटो फाइल नंबर-15एसयूपी-19,20

संवाद सूत्र, प्रतापगंज(सुपौल): ¨हदी दिवस के अवसर पर पब्लिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रखंड परिवार की ओर से अनुमंडल जन चेतना समिति के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल समा बांधा, बल्कि लोगों को इस कदर गुदगुदाया कि शुक्रवार की शाम हसीन व रात यादगार बन गई। शाम की सजी महफिल रात का सफर तय करते हुए आधी रात तक जा पहुंची। कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताओं के जरिए न केवल लोगों का मनोरंजन किया। बल्कि लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को आवाज दी। जहां भ्रष्ट नेताओं व पदाधिकारियों पर तीखा प्रहार किया वहीं देश की रक्षा को लेकर सीमा पर तैनात वीर जवानों को कविता के माध्यम से ऐसा सराहा कि दर्शकों में भी देश प्रेम की भावना जागृत हो उठी। ज्यों-ज्यों रात ढ़लती गई महफिल जवां होती गई। लोग मस्ती करते रहे और हास्य व्यंग्य के बाणों के बीच हंसते रहे। आयोजित इस कार्यक्रम में हास्य व्यंग्य के साथ-साथ वीरपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं बच्चियों ने कार्यक्रम के बीच-बीच में अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से जमकर तालियां बटोरी। ख्याति प्राप्त हास्य एवं व्यंग्य के लखनऊ से पधारे कवि सर्वेश आस्थाना एवं वीर रस के कानपुर से पधारे कवि अभय प्रताप निर्भीक ने जीवन के सभी रंगों से लोगों को रूबरू किया। अपनी अनोखी शैली में प्रतापगंज प्रखंड की धरती पर पहली बार पधारे कवि श्री आस्थाना द्वारा हास्य व व्यंग्य के छोड़े जाने वाले वाणों से लोग गुदगुदाते दिखे। वहीं कवि श्री निर्भीक द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को कुछ इस तरह ललकारा कि लोग भी आवेशित हो गए। पूरा परिसर भारत माता की जय से गुंजायमान हो उठा। तालियों की गूंज को शांत होने में भी कुछ वक्त लग गया। इन सब के बीच कार्यक्रम में जब लोगों ने देखा कि प्रखंड क्षेत्र के बच्चों को उक्त मंच पर स्थान नहीं दिया गया है, तो लोग काफी निराश हुए। कार्यक्रम का संचालन वीरपुर के ओमप्रकाश राजू कर रहे थे। कार्यक्रम के इस महफिल में प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर गणमान्य लोगों की उपस्थिति अंत तक बनी रही।

chat bot
आपका साथी