स्वतंत्रता दिवस :::::::::आज शान से लहराएगा तिरंगा

शहर में भव्य झूलनोत्सव मनाए जाने की परंपरा थी इस मौके पर भव्य मेला भी लगता था। पूजा समितियों ने आज भी उन जगहों पर भगवान को झुलाने की परंपरा को कायम रखा है जहां पहले झूला लगता था। परंतु कालचक्र ने परि²श्य बदल दिया है। इस मौके पर लगने वाला भव्य मेला दम तोड़ रहा है बस मेले की औपचारिकता ही अब पूरी होती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Aug 2019 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 15 Aug 2019 01:13 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस :::::::::आज शान से लहराएगा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस :::::::::आज शान से लहराएगा तिरंगा

-मुख्य समारोह स्थल जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान को सजाया-संवारा गया है जागरण संवाददाता, सुपौल: 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने की तैयारी जिले में पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह स्थल जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान को सजाया संवारा गया है और बेरिकेटिग की गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर पुलिस के जवान स्कूल-कॉलेज के बच्चे, एनसीसी कैडेट, स्कॉउट गाइड के स्कॉउटर द्वारा पिछले कई दिनों से अभ्यास किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यालयों की साफ.-सफाई की गई है और रंग-रोगन भी किया गया है। शहर की साफ-सफाई में नगरपरिषद सुपौल जुटा रहा। मुख्य समारोह स्थल गाधी मैदान में झडोत्तोलन किया जाएगा। इधर स्वतंत्रता दिवस को ले बच्चे खासे उत्साहित दिख रहे हैं। बाजार तिरंगे से अटा-पटा है। वहीं स्वतंत्रता दिवस को ले भारत-नेपाल सीमाई क्षेत्र निर्मली के कुनौली व वीरपुर के भीमनगर में एसएसबी के जवानों के द्वारा विशेष चौकसी देखी गई। भारत-नेपाल आने-जाने वाले सभी लोगों की गहन चेकिग होती दिखी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न बाजारों में राष्ट्रीय पर्व मनाने को ले लोगों में उत्सुकता देखी गई। राष्ट्रीय ध्वज, बैच, बैंड आदि से बाजार अटा-पटा दिख रहा था। खासकर बच्चों में अलग उत्साह था। जगह-जगह राष्ट्रीय गीत बज रहे थे और लोग देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो रहे थे।

chat bot
आपका साथी