सरायगढ़ के शिक्षक की फुलपरास में सड़क दुर्घटना में हुई मौत

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के मध्य विद्यालय बैसा में कार्यरत सहायक ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 12:05 AM (IST)
सरायगढ़ के शिक्षक की फुलपरास में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
सरायगढ़ के शिक्षक की फुलपरास में सड़क दुर्घटना में हुई मौत

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के मध्य विद्यालय बैसा में कार्यरत सहायक शिक्षक हंस लाल साहु का शुक्रवार को फुलपरास गांव समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के वक्त वे विद्यालय से मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे। जानकारी अनुसार शुक्रवार की संध्या अंधेरे में विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज हेतु दरभंगा अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही मध्य विद्यालय बैसा के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं में शोक की लहर फैल गई। शनिवार को जैसे ही विद्यालय खुला कि आसपास के कई अभिभावक वहां पहुंच गए और शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधान कपिल कुमार मेहता की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में अभिभावक रामदीन मेहता, रामलखन मेहता, अशोक कुमार, कपिल कुमार, रामेश्वर मेहता, लक्ष्मी नारायण मेहता, देवनारायण मेहता, रेखा देवी, रीना देवी, गंगाराम मेहता, अर्जुन यादव, सीता देवी, सत्यदेव यादव, मुकेश कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक के चित्र पर माल्यार्पण कर उसे श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में उपस्थित अभिभावकों शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में बोलते हुए विद्यालय प्रधान तथा शिक्षकों ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से विद्यालय परिवार को काफी क्षति पहुंची है।

chat bot
आपका साथी