तीन दिवसीय सार्वजनिक अष्टयाम का शुभारंभ

मरौना(सुपौल),संवाद सूत्र:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुंगराहा गाव स्थित ब्रह्मा बाबा स्थान परिसर में तीन

By Edited By: Publish:Sun, 22 Feb 2015 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 22 Feb 2015 06:22 PM (IST)
तीन दिवसीय सार्वजनिक अष्टयाम का शुभारंभ

मरौना(सुपौल),संवाद सूत्र:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुंगराहा गाव स्थित ब्रह्मा बाबा स्थान परिसर में तीन दिवसीय सार्वजनिक अष्टयाम कार्यक्रम का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा सह झाकी निकाल कर शनिवार को किया गया। सर्वप्रथम ब्रह्मा बाबा स्थान से कलश सह झाकी कार्यक्रम में श्रद्धालुगण शामिल होकर सखुआ होकर रसुआर गाव के समीप तिलयुगा नदी पहुंचे। जहा महिलाओं ने अपने-अपने कलश में जल भरकर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा कलश स्थापित की गई। मौके पर सरपंच सूर्य नारायण मंडल, पैक्स अध्यक्ष राम बहादुर मंडल, डोमी मंडल, बद्री मंडल, गोसाई मंडल, छोटेलाल मंडल, राम प्रवेश मंडल, अशोक कुमार, जय प्रकाश साह, योगेंद्र ठाकुर आदि ने बताया कि मरौना प्रखंड सहित मुंगराहा गाव में शाति एवं विकास के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीन

दिवसीय सार्वजनिक अष्टयाम का आयोजन हो रहा है। इसमें नेपाल सहित सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा आदि जिलों के श्रद्धालु एवं कीर्तन मंडली शामिल हो रहे हैं। झाकी कार्यक्रम में भगवान शकर, सीता-राम, लक्ष्मण, बजरंगबली, महाकाल आदि के वेश में युवक कलाकरों के द्वारा लोगों के जेहन में भक्तिमय माहौल उत्पन्न किया जा रहा था। झाकी के अलावे अष्टयाम कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु अपनी-अपनी समय दे रहे है। इसको लेकर आसपास के गावों में भी भक्तिमय माहौल हो गया है। यहा तक कि दूर-दराज से भी महिला एवं पुरुष भक्तजनों का आगमन मुंगराहा गाव स्थित ब्रह्मा बाबा स्थान परिसर में जारी है।

chat bot
आपका साथी