अमान-परिवर्तन की मांग को ले आप का धरना

सुपौल, जागरण संवाददाता: सहरसा-फारबिसगंज रेल अमान-परिवर्तन को ले गुरूवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 04:52 PM (IST)
अमान-परिवर्तन की मांग को ले आप का धरना

सुपौल, जागरण संवाददाता: सहरसा-फारबिसगंज रेल अमान-परिवर्तन को ले गुरूवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुपौल रेलवे स्टेशन में एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें अमान-परिवर्तन को ले सभी राजनीतिक दलों एवं बुद्धिजीवियों को एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि कोसी का इलाका रेल मामले में काफी दिनों से उपेक्षित है। अमान-परिवर्तन को ले कई बार यहां के लोगों ने आवाज उठाई है। लेकिन केन्द्र में बैठी सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंगा है। कोसी का यह इलाका स्व. ललित नारायण मिश्र और स्व. लहटन चौधरी का इलाका रहा है। बावजूद यहां की रेल स्थिति अंग्रेज जमाने से एक कदम आगे नहीं बढ़ पाई है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के प्रांतीय सदस्य उपेन्द्र यादव ने कहा कि यदि अविलंब अमान-परिवर्तन नहीं किया गया तो यहां सभी दलों को एक साथ कर सरकार के विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया जाएगा। विपिन मिश्रा ने इस अमान-परिवर्तन के प्रति आम-आवाम को संगठित होकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित पार्टी के रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने भारत के रेल मंत्री से इस दिशा में पहल करने का अनुरोध करते हुए कहा कि यदि जल्द इस पर कार्य शुरू नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में पार्टी के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने इस समस्या को ले कोसी के सभी सांसद और विधायकों को भी संसद और विधानसभा में आवाज उठाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी