सामाजिक अंकेक्षण के लिए सेविकाओं का प्रशिक्षण

किशनपुर(सुपौल),संवाद सूत्र:प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरूवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोज

By Edited By: Publish:Thu, 11 Dec 2014 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 11 Dec 2014 05:44 PM (IST)
सामाजिक अंकेक्षण के लिए सेविकाओं का प्रशिक्षण

किशनपुर(सुपौल),संवाद सूत्र:प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरूवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी को लेकर आयोजित सेविकाओं, वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंचों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक ललितेश्वर यादव एवं प्रभा पांडेय ने केंद्रों पर आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण क्यों जरूरी है के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा समुदाय स्तर पर होने वाले परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समय-समय पर गुणात्मक, मात्रात्मक, समीक्षा समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा की जानी है। इसके साथ ही स्थिति के अवलोकन के बाद स्थिति को सुधारने के लिए संबंधित विभाग संस्था के साथ मिल कर योजनाएं बनाई जानी है। सामाजिक अंकेक्षण में स्थानीय बच्चों के अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी है। इस अवसर पर सीडीपीओ विनिता कुमारी ने सेविकाओं को ग्रामीणो से संपर्क स्थापित कर सामाजिक अंकेक्षण कार्य को सफल बनाना है। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी, रीता कुमारी, दीपा कुमारी, अमला देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी