आमान परिवर्तन के मुद्दे को लेकर होगा आंदोलन

क्रसर -लोहिया यूथ बिग्रेड ने लिया निर्णय 20 दिसंबर तक अमान-परिवर्तन की दिशा में नहीं हुई पहल

By Edited By: Publish:Mon, 08 Dec 2014 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 08 Dec 2014 05:44 PM (IST)
आमान परिवर्तन के मुद्दे को लेकर होगा आंदोलन

क्रसर

-लोहिया यूथ बिग्रेड ने लिया निर्णय

20 दिसंबर तक अमान-परिवर्तन की दिशा में नहीं हुई पहल तो चलेगा चक्का जाम

सुपौल, जागरण संवाददाता:लोहिया यूथ बिग्रेड ने रेलवे के मामले में कोसी व मिथिला की हो रही उपेक्षा को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की है। सहरसा-फारबिसगंज एवं सरायगढ़-सकरी रेलवे के अमान-परिवर्तन को ले लोहिया यूथ बिग्रेड 21 दिसंबर से चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इसकी सूचना लोहिया यूथ बिग्रेड के प्रदेश संयोजक डा.अमन कुमार द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रेल राज्य मंत्री, महा प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन, मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सुपौल, सहरसा, मधुबनी एवं अररिया को प्रेषित की गई है। रेल मंत्री के नाम संबोधित पत्र में प्रदेश संयोजक ने बताया है कि कोसी का सुपौल जिला कई मायने में विकास में पिछड़ा है। कुसहा त्रासदी के बाद इलाके के विकास की गति काफी धीमी हुई है। केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद लोगों में आस जगी है कि कोसी इलाका में काफी तेजी से विकास होगा। बाढ़ का स्थाई समाधान होगा और इलाके में रेल लाइन का जाल बिछेगा। किन्तु इस बार भी इलाके के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। मोदी सरकार के बजट में इस इलाके में रेलवे लाइन के अमान-परिवर्तन के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिस कारण सहरसा-फारबिसगंज एवं सरायगढ़-सकरी का अमान परिवर्तन कार्य ठप पड़ा हुआ है। पत्र में आगे कहा गया है कि 20 दिसंबर तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं हुई तो कोसी एवं मिथिलांचल के लोग लोहिया यूथ बिग्रेड के नेतृत्व में 21 दिसंबर से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी