महापर्व को ले छठ घाट हुआ तैयार, बस अब अ‌र्घ्य का इंतजार

सुपौल, जागरण संवाददाता:लोक आस्था के महापर्व छठ को ले नगरपरिषद क्षेत्र के सभी चिन्हित छठ घाटों की साफ

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 06:38 PM (IST)
महापर्व को ले छठ घाट हुआ तैयार, बस अब अ‌र्घ्य का इंतजार

सुपौल, जागरण संवाददाता:लोक आस्था के महापर्व छठ को ले नगरपरिषद क्षेत्र के सभी चिन्हित छठ घाटों की साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है। अब बस घाटों पर अ‌र्घ्य देने का इंतजार है। नगरपरिषद द्वारा भी साफ-सफाई के उपरांत विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया गया है और संतुष्टि जताई गई है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी एसके मिश्रा, उप मुख्य पार्षद रमेन्द्र कुमार रमण, पूर्व नप अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, कनीय अभियंता अमरेन्द्र कुमार यादव सहित नप कर्मियों व वार्ड पार्षदों ने नगरपरिषद क्षेत्र के गांधी मैदान पोखर, चकला निर्मली पोखर, भुतही पोखर, अखाड़ा पोखर, बीआरसी पोखर, निरीक्षण भवन पोखर, प्रखंड परिसर स्थित पोखर सहित अन्य चिन्हित छठ घाटों के साफ-सफाई का जायजा लिया। जायजा उपरांत बताया कि छठ को ले सभी चिन्हित घाटों की साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाट तक जाने वाली संपर्क सड़क की भी साफ-सफाई करवाई जाएगी। साफ-सफाई के इस अभियान में उन लोगों ने जनसहयोग के भावना की भी प्रशंसा की। महापर्व के बहाने ही सही नदी, पोखर व तालाबों की साफ-सफाई तो हो ही गई।

chat bot
आपका साथी