कार्य में बरती गई लापरवाही तो होगी कार्रवाई

By Edited By: Publish:Sat, 09 Aug 2014 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 09 Aug 2014 06:25 PM (IST)
कार्य में बरती गई लापरवाही तो होगी कार्रवाई

मरौना(सुपौल),संवाद सूत्र:

जिला पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने शनिवार को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरौना, प्राथमिक विद्यालय रतहो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी रतहो प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ते देख

हैरान रह गये। उन्होंने विद्यालय में देखा की बारिश के वजह से आज मध्याह्न भोजन भी बंद है। जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित प्रधान से विद्यालय के जमीन संबंधी जानकारी ली तो प्रधान ने कहा जमीन तो ग्रामीण द्वारा दिया गया परन्तु उसका निबंधन

नही हो सका है। डीएम ने आश्वासन दिया की प्रक्रिया में लग जाए जल्द ही जमीन का निबंधन होगा और भवन बनेगा। निरीक्षण के क्रम में कस्तूरबा विद्यालय परिसर की गंदगी देख कर डीएम ने कस्तूरबा विद्यालय के कर्मी को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी। कहा विद्यालय के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कर्मी लापरवाही बरतेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरौना का निरीक्षण के दौरान

स्वास्थ्य केन्द्र के सभी वार्ड का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी केसी महासेठ को साफ-सफाई बेहतर रखने को कहा। स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित मरीज से भी जिलाधिकारी ने दवा मिलने की जानकारी ली तथा मरीज एवं उपस्थित पंचायत के मुखिया मो. एजाजुल व लोगों से नियमित डाक्टरों के रहने की भी जानकारी ली। मुखिया तथा लोगों ने जिलाधिकारी को ससमय डाक्टर एवं दवा मिलने की जानकारी दी। मुखिया ने पदाधिकारी से कहा कि डाक्टरों व एनएम को रहने के लिए आवास नहीं हैं। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुन्दन प्रसाद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी