व्यापार मंडल में सौ ¨क्वटल गेहूं की हुई खरीदारी

सिवान । बडहरिया प्रखंड में किसानों की गेहूं की खरीदारी होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 08:55 PM (IST)
व्यापार मंडल में सौ ¨क्वटल गेहूं की हुई खरीदारी
व्यापार मंडल में सौ ¨क्वटल गेहूं की हुई खरीदारी

सिवान । बडहरिया प्रखंड में किसानों की गेहूं की खरीदारी होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ देखने को मिल रही है। बड़हरिया व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र और बीसीओ संतोष कुमार ने प्रखंड के दर्जनों किसानों के 100 ¨क्वटल गेहूं की खरीदारी गुरुवार 1765 रुपये प्रति ¨क्वटल की दर से की गई। किसान सुरेश पांडेय ने बताया कि अपना गेहूं 20 ¨क्वटल,उमा शंकर ¨सह 32 ¨क्वटल, राजेश पांडेय 18 ¨क्वटल, अरुण कुमार ¨सह 15 ¨क्वटल, सुरेंद्र पांडेय 40 ¨क्वटल गेहूं की बिक्री व्यापार मंडल बड़हरिया में किए। अध्यक्ष संतोष मिश्र ने कहा कि किसानों के गेहूं का उचित मूल्य देकर सरकार गेहूं खरीद रही है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे में नहीं आएं। उन्होंने कहा कि किसान अपना गेहूं सीधे व्यापार मंडल बड़हरिया में लेकर आए और वजन के हिसाब से सरकार द्वारा निर्धारित राशि अपना नगद ले कर घर जाएं। बीसीओ संतोष कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में किसानों को असुविधा नहीं होने दिया जाएगा। किसानों की गेहूं का उचित मूल्य देकर उनके गेहूं अप्रैल से खरीदना था, लेकिन कतिपय कारणों से जून में किसानों के गेहूं की खरीदारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के 30 पंचायतों के 140 गांव में रहने वाले सभी किसान जो अपना गेहूं बिक्री करना चाहते हैं वे यहां बिक्री सकते हैं। इस मौके पर प्रखंड उप प्रमुख हरिहर साह, डॉ. अनिल कुमार गिरि, अनुरंजन मिश्र, अधिवक्ता अरुण ¨सह,

मनोज कुमार वर्मा, प्रो. तारिक सुजा, सुदीश ¨सह, सुरेंद्र पांडेय, राम सुरेश पांडेय, मो. सलाउद्दीन, अखलाख अहमद, भारती ¨सह, लक्ष्मण शर्मा, मखिया पति नसीम अख्तर,मो. ऐहताशमुलहक सिद्दीकी, गौरी खान, शाहरुख खान, मासूक खान सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी