विभागीय पेच में फंस गई उर्दू भाषण प्रतियोगिता में सफल 48 छात्रों की प्रोत्साहन राशि

उर्दू निदेशालय मंत्रालय सचिवालय विभाग के माध्यम से कार्यान्वित होने वाले उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य आयोग के अंतर्गत उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं उनमें उर्दू पढ़ने लिखने की रुचि एवं क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन तो पूरा कर लिया गया लेकिन आयोजन के ग्यारह माह बीत जाने के बाद भी सफल बच्चों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:06 PM (IST)
विभागीय पेच में फंस गई उर्दू भाषण प्रतियोगिता में सफल 48 छात्रों की प्रोत्साहन राशि
विभागीय पेच में फंस गई उर्दू भाषण प्रतियोगिता में सफल 48 छात्रों की प्रोत्साहन राशि

सिवान । उर्दू निदेशालय, मंत्रालय सचिवालय विभाग के माध्यम से कार्यान्वित होने वाले उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य आयोग के अंतर्गत उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं उनमें उर्दू पढ़ने लिखने की रुचि एवं क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन तो पूरा कर लिया गया, लेकिन आयोजन के ग्यारह माह बीत जाने के बाद भी सफल बच्चों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है। इसको लेकर छात्रों में काफी रोष है।

जिला उर्दू कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सफल छात्रों के बीच वितरण के लिए उर्दू निदेशालय से एक लाख 79 हजार रुपये राशि का भी आवंटन हो गया है। इसमें 48 हजार 200 रुपये व्यवस्था हेतु शामिल हैं। आवंटन के बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण छात्रों के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण नहीं किया गया है। बता दें कि विभिन्न वर्ग समूह के 48 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। सफल छात्र-छात्राओं को जिला स्थापना दिवस पर प्रोत्साहन राशि, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना था। सूत्रों की मानें तो इससे पूर्व जिला उर्दू कोषांग द्वारा ही राशि का वितरण किया जाता था, लेकिन विभागीय निर्देश के बाद अब राशि का वितरण जिला नजारत शाखा के द्वारा किया जाना है।

कुल 141 प्रतिभागी शामिल हुए थे प्रतियोगिता :

26 नवंबर 2019 को दो सत्रों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 141 प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें मैट्रिक व समकक्ष वर्ग समूह के 51, इंटर/समकक्ष वर्ग समूह के 56 तथा स्नातक/समकक्ष वर्ग समूह के 34 प्रतिभागी शामिल थे। इसमें प्रत्येक वर्ग समूह से कुल 48 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। प्रत्येक वर्ग समूह से चयनित 8-8 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि दी जानी थी। मैट्रिक व समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्रा को 2100-2100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्रा को 1100-1100 रुपये तथा इंटर/समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 4100 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्रा को 3100-3100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्रा को 2100-2100 रुपये तथा स्नातक/समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 5100 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्रा को 4100-4100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्रा को 3100-3100 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाना था।

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

प्रतियोगिता में चयनित छात्रों के लिए राशि का आवंटन निदेशालय द्वारा प्राप्त हो गया है। साथ ही जिला नजारत शाखा को सफल छात्रों की सूची भी सौंप दी गई है। अब नजारत शाखा द्वारा ही राशि का वितरण किया जाना है।

प्रमोद कुमार, प्रभारी उर्दू कोषांग, सिवान।

chat bot
आपका साथी