सुरक्षा कार्यक्रम को ले शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

सिवान। प्रखंड के मध्य विद्यालय हसनपुरा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार)

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 04:33 PM (IST)
सुरक्षा कार्यक्रम को ले शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
सुरक्षा कार्यक्रम को ले शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

सिवान। प्रखंड के मध्य विद्यालय हसनपुरा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत प्रथम बैच का प्रशिक्षण शनिवार को बीईओ परमानंद मिश्र के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसके प्रशिक्षक धर्मेंद्र यादव, संजीव कुमार,शमशाद अली ने 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने प्राकृतिक, मानव जनित आपदा से बचाव के तरीके की जानकारी दी, ताकि वे अपने विद्यालयों में अपने बच्चों को इसकी जानकारी देकर आपदा से बचने का उपाय कर सकें। इसका दूसरा बैच 25 से 27 जून, तीसरा बैच 28 से 30 जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के एक-एक प्रतिभागी (फोकल शिक्षक) शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर कयामुद्दीन अंसारी, श्यामदेव यादव, संदीप कुमार महतो, जीवानंद पांडेय, सुनील कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, प्रह्लाद राम, प्रतिमा कुमारी, मीरा देवी,ममता कुमारी आदि सभी शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी