कार्यशाला में संयुक्त देयता समूह बनाने पर दिया गया जोर

सिवान। जिले के पैक्स विकास सेल परिसर में नाबार्ड द्वारा बैंक अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 04:42 PM (IST)
कार्यशाला में संयुक्त देयता समूह बनाने पर दिया गया जोर
कार्यशाला में संयुक्त देयता समूह बनाने पर दिया गया जोर

सिवान। जिले के पैक्स विकास सेल परिसर में नाबार्ड द्वारा बैंक अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें भूमिहीन किसानों के लिए संयुक्त देयता समूह योजना, बैंकों से सुगमता पूर्वक लोन प्राप्त करना, समूह का उद्देश्य, योजना से लाभ सहित विभिन्न ¨बदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही अधिक से अधिक जिले में संयुक्त देयता समूह बनाकर लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया। डेयरी, कुकुट पालन आदि पर भी चर्चा करते हुए नाबार्ड द्वारा दी जा रही अनुदान की राशि का लाभ उठाकर बेरोजगारी दूर करने में बैंकों को सहयोग करने की अपील की गई। डीडीएम नाबार्ड मो. अफताबुद्दीन कहा कि समूह के माध्यम से दो से चार लोग मिलकर जो भी रोजगार कर रहे हैं, इसमें बैंक का सहयोग जरूरी है। सिवान सेंट्रल बैंक के एमडी सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने कहा कि चार से पांच समूहों को शीघ्र ही बैंक लोन देने जा रही है। मौके पर ग्रामीण बैंक के आरएम विनोद कुमार, आरसेटी के निदेशक आरके लाल दास केवीके समन्वयक डॉ. आरके मंडल, स्टेट बैंक के जिला समन्वयक, जीविका के प्रतिनिधि पंजाब नेशनल बैंक जिला समन्वयक सहित सभी को-ऑपरेटिव बैंकों को प्रबंधक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी