दो पक्षों में तनाव मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी

सिवान। बसंतपुर के वाजितपुर गांव में रविवार की रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए तनाव

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 03:01 AM (IST)
दो पक्षों में तनाव मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी

सिवान। बसंतपुर के वाजितपुर गांव में रविवार की रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए तनाव के मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के जगतपुर थाना के गोपालपुर निवासी सुनील कुमार के बयान में कहा गया है कि वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ वाजितपुर गांव में सामुदायिक भवन में ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य करने हेतु ठहरे हैं। रविवार की रात आठ बजे सामुदायिक भवन के पास करीब सौ की संख्या में लोग लाठी-डंडा लिए पहुंच गए। हमलोग कुछ समझ पाते कि वे लोग हमें तथा साथियों को गाली गलौज व मारपीट करना शुरू कर दिए। ग्रामीणों को शोर सुनकर आते देख ये लोग भागने लगे, जिसमें शेखपुरा के मो. जुनैद अंसारी व खवासपुर के इरफान अली को पकड़ लिया गया। बोलेरो व ट्रैक्टर पर सवार आए लोग भाग गए। वहीं खवासपुर के इरफान अली के बयान पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें कहा गया है कि रविवार की रात बोलेरो से शेखपुरा गांव में जलसा में भाग लेने गए थे, वहीं शेखपुरा के लोगों ने कहा कि जुनेद को मारपीट कर ट्रैक्टर घेर लिया गया है। वहां पहुंचते तब तक बीस-पचीस लोग बोलेरो का शीशा तोड़ दिया व टायर काट दिया तथा मारपीट कर सामुदायिक भवन में बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस जुनेद व इरफान को थाना लाई तथा मंगलवार को बांड भरवाकर छोड़ दिया तथा क्षतिग्रस्त बोलेरो तथा ट्रैक्टर थाना लाया। ज्ञात हो कि इस घटना की खबर सुन डीएम, एसपी, एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच मामले को शांत कराया था।

chat bot
आपका साथी