सिवान में टीका लेने की रफ्तार मे आई तेजी, 8239 लोगों ने लगवाया कोविडरोधी टीका

सिवान। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को ले जहां प्रशासन अलर्ट है वहीं बचाव को ले ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 09:47 PM (IST)
सिवान में टीका लेने की रफ्तार मे आई तेजी, 8239 लोगों ने लगवाया कोविडरोधी टीका
सिवान में टीका लेने की रफ्तार मे आई तेजी, 8239 लोगों ने लगवाया कोविडरोधी टीका

सिवान। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को ले जहां प्रशासन अलर्ट है, वहीं बचाव को ले ग्रामीण जागरूक हो रहे हैं तथा कोविडरोधी टीका लेने के लिए अपने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। लेकिन मकर संक्रांति होने के कारण शुक्रवार एवं शनिवार को टीकाकरण की रफ्तार कम रही है, लेकिन इन दो दिनों की अपेक्षा रविवार को टीकाकरण की रफ्तार तेज रही। जानकारी के अनुसार 10 प्रखंडों में 8239 लोगों ने ही कोविडरोधी टीका लिया है। यह आंकड़ा अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ी सुस्त रही। प्रखंड केंद्रों की संख्या टीकाकरण

बसंतपुर 13 630

आंदर 3 280

महाराजगंज 20 1000

दारौंदा 18 560

पचरुखी 18 950

गुठनी 6 270

हुसैनगंज 16 880

नौतन 18 1575

सिसवन 13 1670

रघुनाथपुर 15 424 जिले में 23 ने दी कोरोना को मात, मिले 57 एक्टिव मरीज

जासं, सिवान : कोरोना संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन जिले में 50 से अधिक संक्रमित पाए रहे हैं, लेकिन इसके बीच एक अच्छी खबर यह है कि अब तीसरी लहर में कोरोना को मात देने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को जिले में एंटीजन किट से कोरोना जांच में 37 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। साथ ही ट्रूनेट से जांच में आठ तथा आरटीपीसीआर से 12 लोगों के पाजिटिव होने की पुष्टि की गई। यानी कुल मिलाकर 57 लोग पाजिटिव पाए गए।

जितनी तेजी से जिले में कोरोना फैल रहा है, ठीक उसी रफ्तार से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अभी तक किसी को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आई है। सभी ठीक होने वाले मरीज मामूली उपचार से ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल 110 मरीज कोराना को मात दिए हैं। ठीक होने वाले मरीजों का कहना है कि वायरस का असर साधारण फ्लू जैसा है। गले में खरास, सर्दी और हल्की खांसी। किसी-किसी को बुखार की शिकायत है। सभी मामूली दवा से सिर्फ सात से आठ दिन में ठीक गए। उनलोगों का कहना है कि इस बार वैक्सीन हीं कोरोना से लड़ रहा है। टीका कारगर है। इसलिए टीका हर आदमी को लेना चाहिए। जो नहीं लिए हैं, वे जरूर ले लें। संक्रमित हुए तो इसमें डरने के बजाए को एक कमरे में खुद को आइसोलेट कर लें। सबसे प्रमुख बता कि कोरोना के बारे में निगेटिव बातों को मत पढि़ए या जानने की कोशिश हीं कीजिए।

कम्यूनिटी स्प्रेड की तरह तो नहीं बढ़ रहा जिला :

जिले में बीते 15 दिन में 450 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, लेकिन चिता इस बात की है कि 100 से ज्यादा ऐसे मरीज हैं, जिनके संक्रमण के सोर्स की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं है। हाल ही में कई गांव के दर्जनभर ऐसे हीं केस मिले हैं। ये मरीज ना तो घर से बाहर निकले, ना ही किसी संक्रमित के संपर्क में आए, फिर भी पाजिटिव हो गए। विभाग को आशंका है कि जिला धीरे-धीरे कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ तो नहीं बढ़ रहा है।

chat bot
आपका साथी