प्रखंडों में पहुंचे प्रमुख, योजनाओं को धरातल पर उतारने पर हुई चर्चा

जिले के रघुनाथापुर आंदर भगवानपुर हाट में प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख द्वारा सभी के मान सम्मान की रक्षा के साथ क्षेत्र का विकास की प्राथमिकता होगी। आंदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राधा देवी व विनोद प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 11:20 PM (IST)
प्रखंडों में पहुंचे प्रमुख,  योजनाओं को धरातल पर उतारने पर हुई चर्चा
प्रखंडों में पहुंचे प्रमुख, योजनाओं को धरातल पर उतारने पर हुई चर्चा

जाटी, सिवान : जिले के रघुनाथापुर, आंदर, भगवानपुर हाट में प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख द्वारा सभी के मान सम्मान की रक्षा के साथ क्षेत्र का विकास की प्राथमिकता होगी। आंदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राधा देवी व विनोद प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद प्रखंड प्रमुख राधा देवी व उपप्रमुख रिकी देवी कार्यभार संभाला। मौके पर बीडीओ सुलेखा कुमारी, सीओ रामेश्वर राम, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, बीडीसी सदस्य गुलशन खातून चंद्रावती देवी, बबीता देवी, नजीबुल्लाह अंसारी, हरेंद्र साह, मुखिया बृजेश सिंह, सतीशचंद गुप्ता, पवन यादव, ओमप्रकाश यादव, छोटन श्रीवास्तव, सत्यपाल यादव, कृष्णा कुमार यादव आदि उपस्थित थे। वहीं भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक मानिकचंद राय व ओसामा शहाब ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर राजद नेता ओसामा शहाब, पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि, प्रमुख हरेंद्र पासवान व उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उपस्थित थे। इसके उपरांत प्रखंड परिसर में राजद प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रसाद की अध्यक्षता के सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे सेवा का मौका दिया है उस उम्मीदों पर खड़ा उतरने का कार्य करूंगा। सभा को राजद नेता रवींद्र राय, जिला पार्षद छोटेलाल राय, मुखिया शमीम अख्तर, रहमत राय, मौलाना नूरुद्दीन अंसारी, कमल किशोर ठाकुर, बबन तिवारी, प्रो लड्डन खां आदि ने संबोधित किया ।

chat bot
आपका साथी