नर्तकी को पीटा

लकड़ी नबीगंज (सिवान) : मदारपुर में शरारती तत्वों ने बुधवार की रात किराए के मकान में रह रही एक नर्तक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 03:02 AM (IST)
नर्तकी को पीटा
नर्तकी को पीटा

लकड़ी नबीगंज (सिवान) :

मदारपुर में शरारती तत्वों ने बुधवार की रात किराए के मकान में रह रही एक नर्तकी तथा उसके पति के साथ मारपीट की। इसके बाद धमकाते हुए फरार हो गए। घायल नर्तकी का इलाज नबीगंज अस्पताल में चल रहा है।

बाइक सहित दो युवक गिरफ्तार

लकड़ी नबीगंज (सिवान) : प्रखंड के नरहरपुर गांव में बुधवार की आधी रात ग्रामीणों ने संदिग्ध स्थिति में दो युवकों को बाइक के साथ पकड़ कर नबीगंज ओपी पुलिस को सौंप दिया। दोनों युवकों को ग्रामीणों ने कई बार आते-जाते देखा। दोनों सड़क के किनारे काफी देर तक मोबाइल से बात कर रहे थे, तभी संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक बसंतपुर थाना क्षेत्र के उसरी निवासी शैलेंद्र महतो एवं रूपेश महतो हैं। पुलिस इनके पूछताछ कर रही है।

ई किसान भवन का शिलान्यास

लकड़ी नबीगंज (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में ष्ट्रीय कृषि योजनांतर्गत ई किसान भवन का शिलान्यास गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद ¨सह ने गुरुवार को किया। उन्होंने बताया कि यह ई किसान भवन का निर्माण एक करोड़ चार लाख 54 हजार रुपये की लागत से होगा। इस मौके पर बीडीओ आशीष मिश्र, राजद नेता प्रदीप यादव, बीडीसी सदस्य उषा ¨सह यादव, उप प्रमुख मो. अयूब, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत ¨सह, मुखिया योगेंद्र यादव, सरपंच रवींद्र यादव, वार्ड सदस्य संघ के सदस्य हरिकेश्वर यादव, मुखिया अली हैदर, जदयू नेता गिरीश देव ¨सह आदि उपस्थित थे।

23 वर्ष से लंबित मामला ग्राम कचहरी में निपटा

लकड़ी नबीगंज (सिवान) :

थाना क्षेत्र के सरेया श्रीकांत स्थित ग्राम कचहरी भवन में गुरुवार को सरपंच अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में कई वादों की सुनवाई कर निष्पादन करने के निर्देश न्याय सचिव रमण राय को दिए। इसमें आठ धुर जमीन को ले 23 वर्ष से लंबित मामले का निपटारा भी आम सहमति से किया गया। इस मौके पर जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य त्रिभुवन राम, न्याय मित्र संजय श्रीवास्तव, राजकिशोर दुबे, सुरेश्वर तिवारी, सीता कुंवर, सुष्मिता खातून, सीता कुंवर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी