मैजिक व टेंपो की सीधी टक्कर में चालक की मौत, आधा दर्जन घायल

सिवान। मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार समीप एक पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर मैजिक व टे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:10 PM (IST)
मैजिक व टेंपो की सीधी टक्कर में चालक की मौत, आधा दर्जन घायल
मैजिक व टेंपो की सीधी टक्कर में चालक की मौत, आधा दर्जन घायल

सिवान। मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार समीप एक पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर मैजिक व टेंपो की आमने सामने की टक्कर में ऑटो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मैजिक में सवार आधा दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गए। घटना के बाद मैजिक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक की शिनाख्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी शत्रुघ्न भगत के रूप में हुई। घटना के बाद सिवान-मैरवा मुख्य पथ पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल, जीरादेई व मैरवा थाना ने सड़क पर लगे जाम को हटवाया। वहीं शत्रुघ्न के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो मैरवा की तरफ से आ रही थी और सवारियों को लेकर मैजिक गाड़ी सिवान की ओर से जा रही थी। इसी बीच मैरवा-सिवान मुख्य पथ तितरा बाजार समीप संकल्प पेट्रोल पंप के पास ओवर टेक करने के क्रम में दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। जिससे टेंपो चालक की मौत घटना स्थल पर ही अधिक रक्तस्त्राव से हो गई। जबकि घटना के बाद मैजिक गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इस घटना में मैजिक में सवार कुछ यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

सड़क दुर्घटना में ही गई दो भाइयों की जान

जासं, सिवान: रविवार को दो वाहनों की टक्कर में टेंपों चालक शत्रुघ्न भगत की मौत हो गई। इसकी मौत के साथ ही गुरुचरण के परिवार का अंतिम चिराग भी बुझ गया। बता दें कि इसके पहले शत्रुघ्न के छोटे भाई नीरज कुमार की भी मौत पिछले चुनाव में सड़क दुर्घटना में ही पुलिस जीप से हो गई थी। घटना के बाद बहन रानी, रागिनी, रजनी व पिता गुरुचरण ने रो-रो कर अपने आप को कोसते हुए यह कह रहे थे कि विधाता इस सब का हो गइल.।

chat bot
आपका साथी