जिले में फिर से झमाझम बारिश शुरू, बढ़ी किसानों की चिता

जिले में रविवार को दिन में आकाश साफ रहने के बावजूद शाम में झमाझम बारिश शुरू हो गई। अब यह बारिश किसानों की चिता बढ़ा रही है। कई निचले इलाकों में बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:10 PM (IST)
जिले में फिर से झमाझम बारिश शुरू, बढ़ी किसानों की चिता
जिले में फिर से झमाझम बारिश शुरू, बढ़ी किसानों की चिता

सिवान । जिले में रविवार को दिन में आकाश साफ रहने के बावजूद शाम में झमाझम बारिश शुरू हो गई। अब यह बारिश किसानों की चिता बढ़ा रही है। कई निचले इलाकों में बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है। इससे धान की फसल जलमग्न हो गई है। वहीं लगातार बारिश मक्का व अरहर की फसल को बर्बाद कर रहा है। इधर मौसम विभाग बारिश और वज्रपात को लेकर लगातार अलर्ट कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले और दो दिनों तक भारी बारिश व वज्रपात का अनुमान है। इससे बचकर रहने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन द्वारा भारी वर्षा और वज्रपात को लेकर सभी बीडीओ, सीओ व अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही जिले के लोगों को सजग व सतर्क रहने की अपील की है। वहीं आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार की सहायता एवं सूचना के लिए जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के दूरभाष संख्या-06154-242000, 242001,242003,242004,242007 तथा 242008 पर संपर्क करने की अपील की जा रही है।

chat bot
आपका साथी