एक को छोड़ सिवान में सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र स्वीकृत

सिवान । नगर परिषद सिवान के 38 वार्ड के लिए नामांकन करने वाले कुल 221 अभ्यर्थियों में 220 के नामांकन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 03:05 AM (IST)
एक को छोड़ सिवान में सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र स्वीकृत
एक को छोड़ सिवान में सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र स्वीकृत

सिवान । नगर परिषद सिवान के 38 वार्ड के लिए नामांकन करने वाले कुल 221 अभ्यर्थियों में 220 के नामांकन पत्र सही पाए गए । पहले दिन वार्ड संख्या एक से लेकर 20 तक के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई थी। इसमें एक भी नामांकन रद नहीं हुआ था। दूसरे दिन शनिवार को वार्ड संख्या 21 से लेकर 38 तक के प्रत्याशियों के पर्चों की जांच हुई। इसमें एक को छोड़ कर सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए। वार्ड संख्या 29 की महिला अभ्यर्थी अनीता देवी का नामांकन रद किया गया। वर्ष 2008 के बाद इनके दो बच्चे हुए हैं। इनके कुल सात बच्चे हैं। आपत्ति 2008 के बाद वाले बच्चों को लेकर की गई थी।

-

दो मई को होगी नाम वापसी, तीन से चुनाव चिह्न का होगा आवंटन

सिवान : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के बाद जांच का कार्यक्रम का भी शनिवार को संपन्न हो गया। अब दो मई को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। उसके बाद तीन मई से चुनाव चिह्न का आवंटन शुरू हो जाएगा। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्यामबिहारी मीना ने बताया कि चार मई तक सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी