धान खरीदारी में पिछले साल का टूटा रिकार्ड, 80 हजार एमटी की हो चुकी खरीदारी

सिवान। जिले में इस साल बंपर धान की खरीदारी ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले सा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 05:22 PM (IST)
धान खरीदारी में पिछले साल का टूटा रिकार्ड, 80 हजार एमटी की हो चुकी खरीदारी
धान खरीदारी में पिछले साल का टूटा रिकार्ड, 80 हजार एमटी की हो चुकी खरीदारी

सिवान। जिले में इस साल बंपर धान की खरीदारी ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले साल जिले में 66 हजार 582 एमटी धान की खरीदारी हुई थी, जबकि इस वर्ष अबतक 80 हजार एमटी धान की खरीदारी हो चुकी है। वहीं 16 हजार 878 एमटी चावल का स्वीकृति पत्र जारी किया गया है। इसमें करीब 14 हजार एमटी चावल गिर चुका है, लेकिन चावल गिरने की रफ्तार अभी भी धीमी है। पचरुखी के गम्हरिया एसएफसी गोदाम पर चावल भरे ट्रक की लंबी कतार लगी है। समय से चावल नहीं खाली होने से मिल मालिकों को ट्रक भाड़ा के अलावा प्रतिदिन 1500 रुपया हर्जाना देना पड़ रहा है। चावल गिरने की रफ्तार में राज्य के अन्य जिलों से सिवान पीछे चल रहा है। बता दें कि 15 फरवरी तक एक लाख 15 हजार एमटी धान की खरीदारी करनी है। यह लक्ष्य खरीदारी की रफ्तार के अनुरूप पाया जा सकता है। वहीं कुछ जगहों से लक्ष्य बढ़ाने की मांग भी सामने आ रही है। इधर चावल भुगतान का अपडेट एसएफसी रख रहा है। पैक्सों को धान खरीदारी के लिए करीब 1.5 करोड़ राशि को-आपरेटिव बैंक द्वारा दी गई है, इसमें अबतक 35 करोड़ ही बैंक को भुगतना हो पाया है। एजीएम मनोज काजी ने बताया कि ठंड के कारण मजदूर की समस्या कभी-कभी आ रही है, इसलिए चावल गिराने की रफ्तार किसी दिन कम हो जा रही है। प्रयास है कि मानक के अनुरूप जो चावल आए उसे गिराने में देरी न हो। गौर करने वाली बात है कि अब जिले में चावल भंडारण के लिए पर्याप्त गोदाम की व्यवस्था हो गई है।

कहते हैं अधिकारी

विभाग की ओर से राशि भुगतान का अपडेट रखा जा रहा है। धान खरीदारी का लक्ष्य अन्य जिलों से अधिक है। मानक के अनुरूप चावल उतरे इसको लेकर जांच निरंतर की जा रही, इस कारण चावल गिराने में देरी हो रही है।

अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला प्रबंधक एसएफसी, सिवान।

chat bot
आपका साथी