खेढ़वा माई मेला में पूजा को उमड़े श्रद्धालु

सिवान। बसंतपुर से तीन किलोमीटर दक्षिण महामाया रोड पर खेढ़वा माई का वार्षिक मेला सोमवार से

By Edited By: Publish:Mon, 24 Aug 2015 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2015 05:54 PM (IST)
खेढ़वा माई मेला में पूजा को उमड़े श्रद्धालु

सिवान। बसंतपुर से तीन किलोमीटर दक्षिण महामाया रोड पर खेढ़वा माई का वार्षिक मेला सोमवार से आरंभ हो गया। इस दौरान पूजा अर्चना को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह-सुबह ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु पंक्तिबद्ध हो गए थे। सबसे पहले गांव वालों ने परंपरागत विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में ध्वजारोहन के बाद महावीर और भैरव का पूजा अर्चना किया गया। उसके बाद भगवती खेढ़वा माई की पूजा अर्चना के साथ ही सामूहिक हवन किया गया तथा अग्नि को भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस तथा अन्य पुलिस कर्मियों को पूजा स्थल पर तैनात किया गया था। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। मेले में मनोरंजन सर्कस, मौत का कुआं, झूला, मिठाई, खिलौने, परचून आदि की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रहा।

प्रशासनिक तैयारियां रही चुस्त-दुरुस्त :

मेला व पूजा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए भगवानपुर, बसंतपुर व गोरेयाकोठी की पुलिस पदाधिकारियों के साथ तैनात थी। थानाध्यक्ष अरविंद पासवान मेला में स्थापित कैम्प का संचालन कर रहे थे। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल, बीएमपी तथा महिला पुलिस को तैनात किया गया था। जुनेदपुर, चोरौली, बिठुना, झगरुआ मोड़, बसंतपुर सब्जी मंडी, धमई नदी के पुल के पास सरेयां आदि चौराहों पर चौकीदारों तथा पुलिस को तैनात किया गया था। बारिश नहीं होने से मेला में काभी भीड़ देखी गई। उधर मुखिया सुदिष्ट सिंह, भाजपा विधायक डा. देवरंजन सिंह, स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं के साथ मेला में सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी