चुनाव के पूर्व जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

जिले में तीन नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में अधिकतर मतदान केंद्र सरकारी स्कूल परिसर में ही स्थापित हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक उपलब्ध कराने के लिए सभी बीईओ प्रखंड साधन सेवी संकुल समन्वय हेडमास्टर व विभाग के कनीय अभियंता को निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:01 PM (IST)
चुनाव के पूर्व जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
चुनाव के पूर्व जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

सिवान । जिले में तीन नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में अधिकतर मतदान केंद्र सरकारी स्कूल परिसर में ही स्थापित हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक उपलब्ध कराने के लिए सभी बीईओ, प्रखंड साधन सेवी, संकुल समन्वय, हेडमास्टर व विभाग के कनीय अभियंता को निर्देश दिया है। इसमें मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, शौचालय, विद्युत, उपस्कर, लाइट, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था करने को कहा है। इसमें लापरवाही बरती गई तो संबंधित कर्मियों पर निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि मतदान केंद्रों पर उक्त सभी सुविधाएं समय उपलब्ध हो जानी चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारी व कर्मी इस कार्य में जुट जाएं। कोषांग में इनको किया गया है प्रतिनियुक्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देशानुसार इन सुविधाओं को ससमय उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग में एक कोषांग का गठन किया गया है। इसमें सहायक अभियंता हैदर अली, सहायक साधन सेवी रंजीत कुमार, कार्यक्रम सहायक अजय पंडित, कनीय अभियंता अभिमन्यु सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि इसकी निगरानी कर दस अक्टूबर तक कार्य को पूरा करना सुनिश्चित कराएं।

chat bot
आपका साथी