अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

प्रखंड के कचनार गांव में हरिशंकर उपाध्याय के आवास पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:34 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

सिवान। प्रखंड के कचनार गांव में हरिशंकर उपाध्याय के आवास पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन की बैठक जिलाध्यक्ष शेषनाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देने के साथ एससी, एसटी एक्ट सहित आरक्षण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने सरकार से सभी जाति के गरीब परिवार को आरक्षण देने की मांग की। सभी ने एक स्वर में सरकार से इसे तुरंत वापस लेने का आग्रह किया। बैठक संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि एससीएसटी एक्ट में सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई निर्दोष नहीं फंसे। अगर आने वाले समय में इसका दुरुपयोग किया जाता है तो इसके खिलाफ जनआंदोलन किया जाएगा। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष दिलीप तिवारी, शोभित पांडेय, संदीप उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, सचिन पांडेय, गोपालजी पांडेय, मनीष ओझा, नवीन पांडेय, हरेंद्र पांडेय, सुनील उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, आत्मा उपाध्याय, जयशंकर दुबे, रामगो¨वद पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी