Move to Jagran APP

Ara News : 9 साल बाद पुलिस को मिली कामयाबी, बारूदी सुरंग बिछाए जाने के मामले में वांटेड नक्सली गिरफ्तार

भोजपुर जिले में रेलवे लाइन से पूरब पुलिया के नीचे गड्ढा खोदकर पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए बारूदी सुरंग बिछाए जाने के चर्चित मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कांड में वांछित नक्सली मुखिया पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अब पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

By Deepak Singh Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 07 May 2024 04:18 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 04:18 PM (IST)
बारूदी सुरंग बिछाए जाने के मामले में वांटेड नक्सली गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के चरपाेखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चरपोखरी-कथराई पथ पर रेलवे लाइन से पूरब पुलिया के नीच गड्ढा खोदकर पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए बारूदी सुरंग बिछाए जाने के चर्चित मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

loksabha election banner

पुलिस ने कांड में वांछित नक्सली मुखिया पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी मंगलवार को पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने दी। वांछित की गिरफ्तारी अगिआंव बाजार से हो सकी। पकड़ा गया मुखिया पासवान अगिआंव बाजार का निवासी है।

करीब नौ सालों से पुलिस को तलाश थी। नक्सली कांड के अलावा अगिआंव बाजार में भी लूट व डकैती के दो मामले उसके विरुद्ध दर्ज है।

नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस टीम ने पानी फेर दिया था

डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि दो जुलाई 2015 को चरपोखरी-कथराई पथ पर रेलवे लाइन से पूरब पुलिया के नीचे गड्ढा खोदकर पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए बारूदी सुरंग बिछाया (लैंड माइंस) बिछाया गया था। लेकिन, समय रहते नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस टीम ने पानी फेर दिया था।

उस समय नहर पुलिया से पांच-पांच किलो का आइडी बम लगा दो सिलेंडर, डेटोनेटर, एल्मुनियम इलेक्ट्रिक का दो अदद एक्सप्लोसिव बरामद किया गया था। पटना से आई बम निरोधत्क दस्ता की टीम ने लैंड माइंस को निष्क्रिय किया था।

माओवादी संगठन के हाथ होने की बात सामने आई थी

इसे लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष अरशद राजा के बयान पर नक्सली व विस्टफाेटक अधिनियम के तहत केस हुआ था। उस समय माओवादी संगठन के हाथ होने की बात सामने आई थी। उस समय अगिआंव बाजार के कुख्यात छेदी पासवान समेत करीब दर्जनभर काे जेल भेजा गया था।

मुखिया पासवान समेत अन्य फरार चले आ रहे थे। इस दौरान पुलिस को गुप्त मिली कि वांछित अपले घर में छुपा है, जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अगिआंव बाजार स्थित घर पर छापेमारी कर वांछित आरोपित मुखिया पासवान को गिरफ्तार कर लिया। टीम में चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

गिरफ्तारी के डर से भाग कर रहता था दिल्ली

डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मुखिया पासवान पर चरपोखरी में नक्सली व विस्फोट कांड के अलावा अगिआंव बाजार थाना में साल 2012 में लूट व साल 2018 में डकैती से जुड़ा मामला दर्ज हुआ था। कांड में गिरफ्तारी के डर से दिल्ली समेत अन्य जगहों पर भाग कर रहता था। इस दौरान घर पर आने की सूूचना मिलने के बाद वह पकड़ा गया। अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav : दर्द में भी बहन रोहिणी के लिए सारण पहुंचे तेजस्वी, मंच पर सहनी ने कर दिया कुछ ऐसा; अब चर्चा तेज

Rabri Devi : चुनाव के बीच अचानक नीतीश के साथ दिखीं राबड़ी देवी, बिहार CM ने रच दिया इतिहास; सियासी हलचल तेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.