हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को निकाली कलश यात्रा

सिवान। प्रखंड क्षेत्र में माघर में महाबली हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा करने को ले शनिवार को हाथी-

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 05:01 PM (IST)
हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को निकाली कलश यात्रा
हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को निकाली कलश यात्रा

सिवान। प्रखंड क्षेत्र में माघर में महाबली हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा करने को ले शनिवार को हाथी-घोड़े, बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 501 कन्याओं के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा माघर मंदिर परिसर से चल जय हनुमान, जयश्रीराम के नारे के साथ चल बाइस कठ्ठा, होते हुए दुनिया राम बाबा मंदिर होते हुए सुघरी गांव स्थित तालाब पहुंची जहां वैदिक मंत्रों के साथ जल भरा गया। इस दौरान जयश्रीराम एवं जय हनुमान के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा का नेतृत्व पंडित नित्यानंद, राजन तिवारी, सुशील ओझा ने किया। पंडित नित्यानंद ने बताया कि तीन दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार को वेदी पूजन एवं आदिवास नगर भ्रमण का आयोजन किया जाएगा एवं सोमवार को वैदिक मंत्रों के बीच सनातन धर्मानुसार राम भक्त एवं राम प्रिय हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर पुजारी सुग्गी बाबा, मोहन ओझा, ¨हदू वाहिनी संघ के संस्थापक मंटू ¨सह,लगन प्रसाद, दारा ¨सह, राजकिशोर ¨सह आदि कलश यात्रा को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शरबत एवं ठंडा पानी की व्यवस्था की गई थी। हवन के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति

संसू, आंदर (सिवान) : प्रखंड के रामजानकी मंदिर असांव में चल रहे नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार की संध्या यज्ञाचार्य पं. मृत्युंजय मिश्रा, यज्ञ सरक्षण श्री श्री 1008 त्यागी जी महाराज के देख रेख में हवन के साथ वैदिक मंत्रों उच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ हो गई। पूर्णाहुति के समय मंदिर के प्रांगण में चारों तरफ श्रद्धालु जय श्रीराम, हर हर महादेव का जयघोष कर रहे थे। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। यह महायज्ञ 14 जून से 22 जून तक चला इससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर पंडित अवधेश मिश्रा, मुक्तिनाथ दुबे, विशंभर दुबे, मंदिर के पुजारी श्यामबिहारी मिश्रा, अनिल गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी