विद्यालय शिक्षा समितियों की चुनाव तिथि घोषित

सिवान । दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में 9 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक विद्यालय शिक्षा समिति का च

By Edited By: Publish:Mon, 07 Dec 2015 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2015 06:39 PM (IST)
विद्यालय शिक्षा समितियों की चुनाव तिथि घोषित

सिवान । दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में 9 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव की जाएगी। इस संबंध में बीईओ अजय कुमार ने बताया कि इस चुनाव में संकुल समन्वयक पर्यवेक्षक होंगे। सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर दारौंदा प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय झझवां, नवका टोला, नया प्राथमिक विद्यालय बेला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिर्नथु कला, मध्य विद्यालय दारौंदा, मध्य विद्यालय कौल्हुआं, मध्य विद्यालय बौनागंज जलालपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नन्दा टोला मे 9 दिसम्बर को चुनाव की होगी। वही नया प्राथमिक विद्यालय लोहिया भवन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापुर, नया प्राथमिक विद्यालय डहकनी, मध्य विद्यालय उजांय, मध्य विद्यालय धनौती एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़सरा में 10 दिसंबर को होगी, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौथुआसारगपुर एवं प्राथमिक विद्यालय कोड़ारी खुर्द में 11 दिसंबर तथा 12 दिसम्बर को नया प्राथमिक विद्यालय धनौती धोबी टोला में चुनाव कराई जाएगी। सभी शिक्षकों को कहा गया है कि वे अपने पोषक क्षेत्र में सभी लोगों की भागीदारी के लिए प्रचार-प्रसार करने का दिशानिर्देश दिया गया है। वार्ड सदस्य अध्यक्ष बनेंगे जबकि सचिव एवं सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा। इसके लिए सभी संबन्धित विद्यालयों को पत्र भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी