Move to Jagran APP

Sitamarhi News : सोनबरसा में अगलगी में पूरा घर जलकर राख, भैंस भी झुलसी; पीड़ितों से मिले JDU नेता

सोनबरसा में अगलगी में पूरा घर जलकर राख हो गया है। इसके अलावा भैंस की भी झुलसने की बात सामने आई है। पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से राहत दिलाने का आग्रह किया गया। समाहर्ता ने पदाधिकारियों को आदेशित किया कि तुरंत वहां पहुंचकर नुकसान का जायजा लें और राहत सामग्री उपलब्ध कराएं। इसको लेकर जदयू नेता भी पीड़ितों के घर पहुंचे।

By Mukesh Kumar Edited By: Mukul Kumar Published: Sun, 28 Apr 2024 03:54 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 03:54 PM (IST)
अगलगी में जलकर राख हुआ घर। जागरण

संवाद सहयोगी, बथनाहा। प्रखंड अंतर्गत तुरकौलिया ग्राम पंचायत के सोनबरसा गांव में राम विनय राय के घर शनिवार रात आग लग गई, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया। एक भैंस भी बुरी तरह झुलस गई। पीड़ित परिवार से मिलने जदयू के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता विमल शुक्ला रविवार सुबह पहुंचे। स्वजन को ढांढस बंधाया।

loksabha election banner

साथ ही जिलाधिकारी रिची पाण्डेय से तत्काल बात की। पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से राहत दिलाने का आग्रह किया।

समाहर्ता ने पदाधिकारियों को आदेशित किया कि तुरंत वहां पहुंचकर नुकसान का जायजा लें और राहत सामग्री उपलब्ध कराएं। शुक्ला ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। भीषण गर्मी व लू में परिवार को सहारा नहीं मिला तो परेशानी होगी।

दो लोगों के घर, पांच लाख नकद सहित लाखों की संपत्ति नष्ट

बेनीपुर में बहेड़ा थाना क्षेत्र के नंदापट्टी वार्ड 26 में शनिवार की रात आग से दो लोगों के घर एवं पांच लाख रुपये नकद सहित लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई। पीड़ित राजो दास ने बताया कि एक मई को पुत्री मीरा कुमारी की शादी होनी है। सभी तरह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी।

अचानक 27 अप्रैल की रात में घर में आग लगी, तपिश से नींद टूटी। हल्ला करने पर घर से सब लोग बाहर सुरक्षित निकल गए लेकिन एक भी सामान घर से बाहर नहीं निकाल सके। शोर सुन ग्रामीण भी जुटे लेकिन आग बेकाबू हो गई।

घर में रखे करीब तीन लाख रुपये, बेटी के लिए बने जेवर, फर्नीचर, कपड़े,अन्न आदि सब जल गया।आग कि लपटें इतनी तीव्र थी कि कोई व्यक्ति आग को बुझाने के लिए साहस नहीं जुटा पा रहे थे। पड़ोसी धर्मेन्द्र दास के घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

आग ज्यादा नहीं फैली

पीड़ित धर्मेन्द्र ने बताया कि दो लाख से अधिक नकदी, अन्न, वस्त्र आग की भेंट चढ़ गए। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दस्ता को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे घनी आबादी वाले गांवों में आग ज्यादा नहीं फैली और बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पीड़ित राजो दास ने बताया कि पुत्री मीरा के हाथ कैसे पीले होंगे। कुछ ही क्षण में अग्निदेव ने हमारे सपने को चकनाचूर कर दिया। सीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है। राजस्वकर्मी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Rohini Acharya : रोहिणी के लिए जी-जान से जुटे लालू, आनन-फानन में फिर पहुंच गए सारण; RJD नेताओं को सौंप दिया ये काम

Chirag Paswan : क्या नामांकन में आएंगे चाचा पारस? चिराग ने दिया भावुक कर देने वाला जवाब, कहा- हमने उनको...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.