आठ सूत्री मांगों के समर्थन में डीलर एसोसिएशन ने दिया धरना

शहर के पटेल चौक स्थित समाहरणालय गेट पर शुक्रवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का धरना ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:49 PM (IST)
आठ सूत्री मांगों के समर्थन में डीलर एसोसिएशन ने दिया धरना
आठ सूत्री मांगों के समर्थन में डीलर एसोसिएशन ने दिया धरना

सिवान : शहर के पटेल चौक स्थित समाहरणालय गेट पर शुक्रवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला इकाई के सदस्यों द्वारा अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व संरक्षक रमेश प्रसाद ने की। धरना में जिले के लगभग 15 सौ विक्रेता शामिल थे। धरना को संबोधित करते हुए रमेश प्रसाद ने बताया कि गत वर्ष जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया था, जिसके पश्चात खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के मंत्री व विभागीय सचिव द्वारा लंबित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक वर्ष पूरा होने के बावजूद भी किसी मांग की पूर्ति नहीं की गई। वहीं अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल व प्रदेश संगठन मंत्री सह महामंत्री अभय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के करीब 15 सौ विक्रेता 35 लाख परिवारों का एक हजार से चार हजार के अल्प कमीश्न पर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने संयुक्त रूप से मांग करते हुए प्रत्येक विक्रेता को प्रतिमाह 25 हजार रूपए दी जाए या सरकारी सेवक घोषित की जाए। धरना में वीरेंद्र गिरी, वीरेंद्र यादव, त्रिलोकी नाथ तिवारी, जयप्रकाश दूबे, मो. इकबाल, विश्वजीत ¨सह, शिवनाथ पांडेय, रामेश्वर ¨सह, दिलीप राय, अर्जुन यादव, मो. दाउद, विजय शर्मा, अमरेंद्र कुमार, विजय शर्मा, छबीला चौधरी, मुजाहिद हुसैन, प्रभुनाथ शाही, राजेंद्र तिवारी, रामबहादुर प्रसाद, बबन ¨सह, शंभू सोनी, अजय राय, शंभू प्रसाद, एजाज अली खां, मंजय कुमार, विनोद कुमार चौधरी, सुमन प्रसाद,राजेश कुमार, समशीर अहमद, शमीम, रामजी प्रसाद, बमबम पाठक, लक्ष्मण प्रसाद समेत अन्य डीलर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी