दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला

सिवान। दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से

By Edited By: Publish:Wed, 17 Feb 2016 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2016 05:22 PM (IST)
दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला

सिवान। दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही निवासी असगर अली की पुत्री अख्तरी खातून ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिवान के न्यायालय में बुधवार को परिवाद 335/16 दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 1997 में हसनपुरा थाना क्षेत्र के खाजेपुर गांव निवासी शकुर अहमद के साथ हुई थी। शादी के बाद पांच बच्चे भी जन्म लिए। इसके बावजूद उससे दहेज में मोटरसाइकिल एवं 50 हजार रुपये की मांग की जाती रही। अंतत: मांग पूरी नहीं होने पर उसका सारा सामान छीनकर उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया गया। पीड़िता ने कहा है कि उम्मीद थी कि ससुराल वाले दहेज की बात भूलकर उसे बुला लेंगे लेकिन अभी भी वे दहेज की मांग पर अड़े हुए है।

chat bot
आपका साथी