सावन की दूसरी सोमवारी आज, शिवालायों पर लगेगी शिवभक्तों की भीड़

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर शिलालयों में शिवभक्तों की भीड़ होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jul 2017 03:04 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jul 2017 03:04 AM (IST)
सावन की दूसरी सोमवारी आज, शिवालायों पर लगेगी शिवभक्तों की भीड़
सावन की दूसरी सोमवारी आज, शिवालायों पर लगेगी शिवभक्तों की भीड़

सिवान। सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर शिलालयों में शिवभक्तों की भीड़ होगी। सभी शिवालयों पर पहली

सोमवार को हुई भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। कई गांवों से बाबा महेंद्रनाथ दर्शन के लिए

शिवभक्तों की टोली डीजे बजा कर पदयात्रा करते हुए निकली।

कोड़र गांव से नवयुवक समिति की टोली शाम पांच बजे निकली। यह टोली इटहरी, बेनौत, लउवारी, तेलिया डीह, रामगढ़ होकर सिसवन पहुंचेगी।

वहां सरयू नदी से जल भर कर पदयात्रा करते हुए बाबा महेंद्रनाथ दर्शन को मेहंदार पहुंचेगी। सुबह दर्शन कर फिर गांव को लौटेगी।

-

डीजे बजाकर पदयात्रा का बढ़ा क्रेज

जासं, सिवान: पिछले दो साल से हर सावन में बाबा महेंद्रनाथ दर्शन के लिए जिले के विभिन्न गांवों से डीजे बजाकर पदयात्रा करते हुए

सिसवन सरयू नदी में जल भरने एवं वहां से मेहंदार पहुंच कर बाबा महेंद्रनाथ को जल चढ़ाने का क्रेज बढ़ गया है। हर दिन किसी न किसी गांव से शिवभक्तों की टोली शाम में डीजे बजा कर बाबा महेंद्रनाथ दर्शन के लिए पहुंचती है। किसी-किसी गांव की समिति डीजे पर गाना के साथ झांकी भी निकालती है।

chat bot
आपका साथी