सिवान में 10 प्रखंडों में 8 हजार 383 लोगों का टीकाकरण

ठंड के कारण कोरोना जांच कराने के लिए बहुत कम लोग ही केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। शनिवार को 11 प्रखंडों में मात्र 2087 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसमें मात्र 13 लोग पाजिटिव पाए गए। सभी संक्रमितों को दवा देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करने की सलाह दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 11:25 PM (IST)
सिवान में 10 प्रखंडों में 8 हजार 383 लोगों का टीकाकरण
सिवान में 10 प्रखंडों में 8 हजार 383 लोगों का टीकाकरण

सिवान : ठंड के कारण कोरोना जांच कराने के लिए बहुत कम लोग ही केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। शनिवार को 11 प्रखंडों में मात्र 2087 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसमें मात्र 13 लोग पाजिटिव पाए गए। सभी संक्रमितों को दवा देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करने की सलाह दी गई।

जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट से 105 तथा आरटीपीसीआर से 71 लोगों की जांच की गई। इसमें आठ लोग संक्रमित पाए गए। वहीं दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन किट से 25 लोगों की जांच हुई इसमें चार लोग संक्रमित पाए गए, जबकि बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन किट से 210 तथा आरटीपीसीआर से 91 लोगों की जांच की गई, इसमें एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसके अलावा बड़हरिया अस्पताल में एंटीजन किट से 146 तथा आरटीपीसीआर से 70, महाराजगंज में एंटीजन किट से 60 तथा आरटीपीसीआर से 29, गुठनी में एंटीजन किट से 158 तथा आरटीपीसीआर से 60, पचरुखी में एंटीजन किट से 123 तथा आरटीपीसीआर से 123, हुसैनगंज में एंटीजन किट से 90 तथा आरटीपीसीआर से 91, नौतन में एंटीजन किट से 125 तथा आरटीपीसीआर से 55 तथा गोरेयाकोठी अस्पताल में एंटीजन किट से 136 तथा आरटीपीसीआर से 136 लोगों की जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। सभी को मास्क लगाने तथा कोविड गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई।

-------------

कोविड गाइडलाइन का पालन करें वरना होगी कार्रवाई : एसडीओ

संस, महाराजगंज (सिवान): कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने दूसरी गाइडलाइन जारी की है। इस संबंध में एसडीओ संजय कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, वरना कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नाइट क‌र्फ्यू सख्ती से लागू हो रही है। साथ ही प्रतिदिन मास्क की जांच चल रही है। ---

chat bot
आपका साथी