सिवान में सात प्रखंडों में 3 हजार 693 लोगों ने ली वैक्सीन

जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को धूप निकलने से कोरोना का टीका लेने वालों में थोड़ा इजाफा देखने को मिला। जिले के सात प्रखंडों में 3693 लोगों ने कोविडरोधी वैक्सीन की डोज ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 10:46 PM (IST)
सिवान में सात प्रखंडों में 3 हजार 693 लोगों ने ली वैक्सीन
सिवान में सात प्रखंडों में 3 हजार 693 लोगों ने ली वैक्सीन

सिवान । जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को धूप निकलने से कोरोना का टीका लेने वालों में थोड़ा इजाफा देखने को मिला। जिले के सात प्रखंडों में 3693 लोगों ने कोविडरोधी वैक्सीन की डोज ली। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की धीमी रफ्तार का कारण ठंड को बताया।बता दें कि पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड कारण टीकाकरण कार्य प्रभावित हो रहा था और आधे से ज्यादा प्रखंडों को मिलाकर दो हजार के करीब हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा था।

प्रखंड केंद्रों की संख्या टीकाकरण

बसंतपुर 13 205

दारौंदा 25 963

महाराजगंज 22 1050

गुठनी 8 760

सिसवन 2 183

आंदर 3 190

हुसैगनंज 5 342 ---

ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से प्रभावित हो रही कोरोना की जांच

नौ प्रखंडों में 1527 लोगों की जांच में मिले सात पाजिटिव

जाटी, सिवान : ठंड के कारण कोरोना जांच कराने के लिए बहुत कम लोग ही केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को नौ प्रखंडों में मात्र 1527 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसमें मात्र सात लोग पाजिटिव पाए गए। सभी संक्रमितों को दवा देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करने की सलाह दी गई। जानकारी के अनुसार दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। इसमें तीन लोग संक्रमित पाए गए। वहीं हसनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन किट से 107 तथा आरटीपीसीआर से तीन लोगों की जांच हुई,इसमें दो लोग पाजिटिव पाए गए। इसके अलावा हुसैनगंज में एंटीजन किट से 80 तथा आरटीपीसीआर से 77 लोगों की जांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिला। महाराजगंज में एंटीजन किट से 60 तथा आरटीपीसीआर से 20 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें एक व्यक्ति संक्रमित मिला जबकि गुठनी स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन किट से 180 तथा आरटीपीसीआर से 75, बड़हरिया में एंटीजन किट से 151 तथा आरटीपीसीआर से 61, सिसवन में एंटीजन किट से 181 तथा आरटीपीसीआर से 81, आंदर में एंटीजन किट से 122 तथा आरटीपीसीआर से 20 तथा बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन किट से 205 तथा आरटीपीसीआर से 80 लोगों की जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं संक्रमित पाए गए लोगों को दवा देकर होमआइसोलेशन में भेज दिया गया। कोरोना जांच के दौरान सभी को मास्क का उपयोग तथा कोविड गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी