19 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, 23 को फैसला

सिवान। रविवार को छठवें चरण के लिए सिवार और महाराजगंज में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। मतदान के दौरान सिवान के हुसैनगंज में कुछ बूथों पर हल्की झड़प की सूचना रही जिसे प्रशासन की मुस्तैदी के कारण नियंत्रित कर लिया गया और फिर से यहां मतदान कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:26 AM (IST)
19 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, 23 को फैसला
19 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, 23 को फैसला

सिवान। रविवार को छठवें चरण के लिए सिवार और महाराजगंज में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। मतदान के दौरान सिवान के हुसैनगंज में कुछ बूथों पर हल्की झड़प की सूचना रही, जिसे प्रशासन की मुस्तैदी के कारण नियंत्रित कर लिया गया और फिर से यहां मतदान कराया गया। सूचना पर डीएम व एसपी ने स्वयं मोर्चा संभाला। इसके साथ ही जिले से इस बार लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे जिले के 19 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीनें) में बंद हो गई। उनके भाग्य का फैसला 23 मई को होने वाले मतगणना के साथ होगा। मतदान के बाद मशीनें डीएवी पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में देर रात तक जमा कराई गईं। ईवीएम को सील करने के साथ उसे जमा करने का काम देर रात तक चलता रहा। इधर वोट के बाद देर शाम शहर से लेकर गांव तक हर चौक चौराहों पर वोटरों द्वारा बस अपने अपने प्रत्याशियों के बारे में जितनी जानकारी हो सकी सभी ने एकत्रित करने की कोशिश की। शहर में पांच बजे के बाद ही जैसे जैसे वोटिग का समय समाप्त होते जा रहा था वोटर अपने अपने घरों से बाहर निकल कर बस यह जानने की फिराक में थे कि किसके पक्ष में कितना वोट हुआ है। इधर पिछली बार की तरह इस बार भी दो प्रमुख प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। एक तरफ एनडीए से जहां कविता सिंह विधायक के बाद अब सांसद के रूप में जिले का नेतृत्व करने के लिए अपने पति अजय सिंह की मदद से चुनावी दंगल में थीं तो दूसरी तरफ राजद से पिछली दो बार से हार का सामना कर रहीं हिना शहाब फिर से अपना भाग्य आजमा रहीं हैं। वोटरों ने भी इस बार दिल खोल कर वोट किए हैं। दोनों प्रत्याशी के समर्थक अपनी अपनी जीत को सुनिश्चित कर रहे हैं। अब 23 को ही इस बात का पता चलेगा कि सिवान की जनता ने किसे अपना नेतृत्वकर्ता चुना है। वहीं शहाबुद्दीन से विवाद को लेकर चर्चा में आए तत्कालीन एसडीपीओ सुधीर कुमार भी इस बार सिवान से चुनावी दंगल में कूदे थे। वे शिवसेना के सिबल पर चुनाव लड़ा था।

chat bot
आपका साथी