कल हास्य कवियों संग लगाइए ठहाके

जासं, सिवान : दैनिक जागरण की ओर से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में मंगलवार की शाम देश के जान पह

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 10:22 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 10:22 AM (IST)
कल हास्य कवियों संग लगाइए ठहाके

जासं, सिवान : दैनिक जागरण की ओर से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में मंगलवार की शाम देश के जान पहचाने हास्य कलाकार व चर्चित कवि सिवान के लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसमें ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 2005 के उप विजेता व कई हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाने वाले एहसान कुरैशी जैसे अभिनेता व हास्य कलाकार आपको गुदगुदाएंगे। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डा.सुरेश अवस्थी, यूपी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त डा. सुनील जोगी, गीतकार डा.अन्नु सपन, लाफ्टर चैलेंज कलाकार दिनेश बावरा, वीर रस के कवि आशीष अनल व प्रदीप चौबे जैसे कवियों से सजी महफिल आपकी शाम को यादगार बनाएगी। जागरण की ओर से इस दूसरे आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

दैनिक जागरण ने गत पंद्रह वर्ष पूर्व प्रदेश की राजधानी पटना से जो अभियान शुरू किया उसमें पिछले वर्ष से सिवान भी शामिल हो गया था। इस बार यह आयोजन यहां के एकता इंडोर स्टेडियम में शाम छह बजे से शुरू होगा।

दैनिक जागरण परिवार की ओर से आयोजित इस समारोह की तैयारी में इस शहर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों,समाजसेवियों व व्यवसायियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। विज्ञानानन्द केन्द्रीय विद्यालय चनौर इस आयोजन का मुख्य प्रायोजक है वहीं जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह सुन्नी वफ्फ बोर्ड सिवान के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम तथा देवरिया कुंडौली स्थित ओम श्री सांई कृपा महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह उर्फ विट्टू सिंह एसोसिएट स्पांसर के रूप में जुड़े हैं। को- स्पांसर के रूप में इस्मत एडवांस नाक,कान एवं गला अस्पताल सिवान के डा.एम.डी.शादाब, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रामएकबाल गुप्ता , इकरा पब्लिक स्कूल सिवान, वातायन स्कूल पड़ौली,सिवान,दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सिवान, बांगड़ सिमेंट के बिजनेस पार्टनर अमन ट्रेडिंग सिवान, हीरो मोटरसाईकिल का अधीकृत शोरूम प्रतीक हीरो,टड़वां स्थित डा. सुपर कार मल्टीबा्रंड कार सर्विस सेंटर ,भगवान बुद्ध प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बजरहिंया तथा प्रभु एग्रोटेक इंडस्ट्रीज प्रा. लि. आलापुर,सिवान हमारे सहयोगी बने हैं।

chat bot
आपका साथी