एमडीएम न बनने को ले छात्रों व ग्रामीणों ने काटा बवाल

संसू, बसंतपुर (सिवान) : प्रखंड के बगही मिडिल स्कूल में शनिवार को एमडीएम बंद होने के कारण आक्रोशित छा

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 06:51 PM (IST)
एमडीएम न बनने को ले छात्रों व ग्रामीणों ने काटा बवाल

संसू, बसंतपुर (सिवान) : प्रखंड के बगही मिडिल स्कूल में शनिवार को एमडीएम बंद होने के कारण आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों ने बवाल काटा तथा प्रदर्शन किया। हंगामा के चलते विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आक्रोशित छात्रों तथा ग्रामीणों ने स्कूल में गुटबाजी का आरोप लगाया। प्रभार को लेकर विद्यालय में समस्या उत्पन्न हो गई है। छात्रों का कहना था कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन अभियान बंद होने के चलते शिक्षक आपस में भीड़ जाते हैं जिससे पढ़ाई बाधित हो जाती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर साह का तबादला बरहोगा स्कूल में हो गया है। वहां एक माह पहले प्रभार ले लिया है, लेकिन प्रभार नहीं सौंपा है। स्थानीय मुखिया मो. हासिम अंसारी ने आश्वासन दिया गया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीण व छात्र शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में अवध किशोर सिंह, उमा सहनी, शंकर सहनी, चन्द्र शेखर सिंह, रघुनाथ सहनी, सत्येन्द्र सहनी, चन्द्रमा सिंह, भोला सिंह, शिवनाथ, सोनू, दौलत, पंकज, सोनू, अंकुर, सूरज, रूबी, स्नेहा, पिंकी, रानी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी