बादरजमी में डायरिया, दर्जन भर आक्रांत

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 01:04 AM (IST)
बादरजमी में डायरिया, दर्जन भर आक्रांत

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : प्रखंड के बल्हां एराजी पंचायत के बादरजमी गांव में शनिवार को डायरिया के प्रकोप से दर्जन भर लोगों के आक्रांत होने की सूचना के बाद विभागीय स्तर पर खलबली मची रही। कई लोगों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर में किया गया तो दो की गंभीर हालत को देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों का दल कैम्प लगाकर गांव में इलाज कर रहा है। शनिवार की रात्रि स्थानीय मुखिया हरेश सिंह ने गरीबों की बस्ती में फैली डायरिया से आक्रांत शीला देवी, नीरज कुमार, गणेश महतो, दीपक कुमार, धीरज कुमार एवं बेबी देवी को गंभीर हालात में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख दीपक व धीरज कुमार को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार की सुबह उसी बस्ती से दिलीप कुमार व रूबी कुमारी को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। उधर इसकी सूचना पर हरकत में आई मेडिकल टीम रविवार को गांव पहुंच गई। चिकित्सक डा.अमित कुमार, स्वास्थ्य कर्मी उपेन्द्र सिंह, एएनएम स्वीटी कुमारी, कविता कुमारी, गरिमा कुमारी गांव में कैम्प कर पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं। सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डा.अनिल कुमार चौधरी ने भी पीएचसी पहुंचकर रोगियों का हाल-चाल जाना तथा सुचारु रूप से इलाज कराने का निर्देश चिकित्सकों को दिया। अस्पताल में डा. विभव चन्द्र वर्मा, डा. अमित कुमार मौजूद थे। अस्पताल में गंदगी को देख सीएस भड़क उठे। उन्होंने शीघ्र व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।

इनसेट

सीएस ने काटी हाजिरी

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : डायरिया से पीड़ित लोगों का कुशलक्षेम जानने पहुंचे पहुंचे सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार चौधरी ने निरीक्षण के दौरान पीएचसी से ड्यूटी से बिना बताये अनुपस्थित रहने को लेकर डाटा आपरेटर अनीश कुमार, परशुराम यादव, जितेन्द्र कुमार की एक दिन का हाजिरी काटा। वहीं परिवार नियोजन कर्मचारी सुमित कुमार को पांच दिन का हाजिरी काटी। इससे कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएस ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी