जिला पार्षदों ने सर्वसम्मति से लिए कई निर्णय

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 10:55 PM (IST)
जिला पार्षदों ने सर्वसम्मति से लिए कई निर्णय

जागरण संवाददाता, सिवान : जिला परिषद कक्ष में सोमवार को सरकार द्वारा चलाए जा रहे नियमों के बदलाव हेतु एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला पार्षद रामायण सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनता दरबार लगाने के नाम पर अधिकारी अफसर दरबार लगा रहे हैं। इन्होंने कहा कि जनता दरबार में जिस अधिकारी के खिलाफ आवेदन आते हैं उसी अधिकारी से जिलाधिकारी जांच की मांग कर आवेदन भेज देते हैं। इस व्यवस्था में सुधार के लिए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जनसमस्याओं को लेकर सात अगस्त को समाहरणालय पर धरना देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पार्षद मो. सोहैल, अजय मांझी, सामाजिक कार्यकर्ता उपेन्द्र नाथ तिवारी, निरज तिवारी, प्रभुनाथ शर्मा, लालबाबू शर्मा, मनोज तिवारी, ईश्वरचंद्र महाराज, उमाशंकर शर्मा, नागेन्द्र सिंह, राघव यादव, अमरेन्द्र मांझी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी