नोडल पदाधिकारी ने किया योजनाओं का औचक निरीक्षण

By Edited By: Publish:Thu, 10 Apr 2014 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 10 Apr 2014 07:50 PM (IST)
नोडल पदाधिकारी ने किया योजनाओं का औचक निरीक्षण

संसू, भगवानपुर (सिवान) : कृषि विभाग के नोडल पदाधिकारी सिवान शंकर चौधरी ने बुधवार को विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। कृषि को बढ़ावा देने, अनाज को सुरक्षित रखने एवं वर्मी कम्पोस्ट तथा थ्रेसिंग फ्लोअर का कई गांवों में निरीक्षण किया। ग्राम सारीपट्टी स्थित मुन्ना रस्तोगी के निजी भूमि पर बन रहे लगभग 12 लाख की लागत से 200 मिली टन के निर्माणाधीन गोदाम, नदुआं में रमेश्वर सिंह को प्रदान की गयी। धातु कोठिला, महम्मदपुर में सहनी मत्स्य बीज, उत्पादन केन्द्र, मछगरा में मनबोध साह के वर्मी कम्पोस्ट आदि का निरीक्षण किया तथा योजनाओं के संचालन पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर कृषि समन्वयक आलोक कुमार त्रिपाठी, नवल किशोर, राजकिशोर ठाकुर एवं पंकज रावत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी