वरीय शिक्षक को नहीं मिला प्रभार

By Edited By: Publish:Fri, 24 May 2013 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2013 06:28 PM (IST)
वरीय शिक्षक को नहीं मिला प्रभार

संवाद सूत्र, महाराजगंज : यह बानगी है जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मनमानी की। कैसे एक वरीय शिक्षक को प्रभार का देने का मामला दो साल से अटका है। पत्राचारों का एक लम्बा सिलसिला। पर आज तक वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं मिल सका है। रोचक यह कि जिले के शिक्षा विभाग के सबसे बड़े हाकिम जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्राचार के माध्यम से कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात। मामला महाराजगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामापाली का है। कई बार पत्राचार करने के बाद चार अप्रैल 2013 को जिला शिक्षा पदाधिकारी राधाकृष्ण सिंह यादव ने महाराजगंज के बीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि विद्यालय के वरीय शिक्षक कुमार राजकपूर को प्रभार न दिलाकर दिग्भ्रमित करने के लिए अनावश्यक पत्राचार कर रहे हैं। इस पत्र को निकले भी डेढ़ महीने से ज्यादा हो गये लेकिन वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं मिल सका है। आश्चर्य यह कि अभी विद्यालय के प्रभार में जितेन्द्र कुमार अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक हैं जबकि वरीय शिक्षक कुमार राजकपूर प्रशिक्षित हैं। प्रभार सौंपने का जब आदेश आया तब वर्तमान प्रभारी शिक्षक ने उच्च न्यायालय के एक आदेश को सामने रख प्रभार नहीं दिये जाने का आग्रह किया। न्यायालय के आदेश के संदर्भो को गलत ढंग से प्रस्तुत करते हुए प्रभारी शिक्षक की इस मांग पर बीईओ ने सहमति व्यक्त वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है। स्पष्ट है कि अधिकारी अपने वरीय अधिकारियों के आदेश को मानने की जगह विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाकर आदेश को ठेंगा दिख रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी