जयंती पर विभिन्न संगठनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को किया नमन

सीतामढ़ी। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर स्थानीय ललित आश्रम में जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 12:03 AM (IST)
जयंती पर विभिन्न संगठनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को किया नमन
जयंती पर विभिन्न संगठनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को किया नमन

सीतामढ़ी। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर स्थानीय ललित आश्रम में जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया। मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी ने अहम भूमिका निभाई और उनके द्वारा गठित की गई आ•ाद हिद फौज ने जंग-ए-आ•ादी में अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया। मौके पर अ़फरो•ा आलम, तौकीर अनवर, रामजी राय, लाल बाबू चौधरी, आनंद कुमार, जीवनाथ राम, अरुण कुमार वर्मा, पप्पू कुमार, .सैफुल्लाह, राहुल कुमार यादव, सिंहेश्वर साह, परमेश्वर महतो, विमलेश वर्मा, संजय सिंह आदि मौजूद थे। इधर, ध्वज, पर्यावरण ,दहेज- उन्मूलन जन चेतना समिति के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समिति के संस्थापक पूर्वअध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई। समारोह का संचालन समिति के अध्यक्ष आग्नेय कुमार ने किया। समारोह को डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, डॉ शशि रंजन कुमार, रघुनाथ प्रसाद, डॉ.रामाशंकर प्रसाद, प्रो.विष्णु दयाल शाह, उषा शर्मा ने संबोधित किया। समारोह में जनचेतना समिति के उपाध्यक्ष राहुल शांडिल्य,सचिव नीरज दुबे,सह सचिव रितुल झा,स्वाति कुमारी,सुरेंद्र हाथी,राकेश कुमार,रत्नेश्वर ठाकुर उपस्थित थे।

भाकपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी को याद किया

सीतामढ़ी: मेहसौल चौक स्थित चंद्रनाथ भवन परिसर में भाकपा की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के जयप्रकाश राय ने की। मौके पर एआइवाइएफ के ग्यासुद्दीन, तुफैल अहमद, मोहन नायक, विश्वनाथ बुंदेला, प्रभाकर झा, नवीन कुमार सिंह, राकेश विद्यार्थी, नूर हसन, लालबाबू सिंह, सोनेलाल साह व भरत सिंह सहित अन्य मौजूद थे। वहीं, अंचल गली स्थित शिव राघव सेवा सदन की ओर से रालोसपा सेकुलर के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्र की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। मौके पर संत श्याम बिहारी दास, डॉ. शशिरंजन कुमार, दिनकर नारायण सिंह, विमलेंदु कुमार सिंह, पवन साह, रमेश कुमार सिंह, किशन यादव, अवनीश कुमार मिश्र, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी