सरकार का शिक्षकों के प्रति अनुदार भाव दुर्भाग्यपूर्ण

सीतामढ़ी व शिवहर जिले के माध्यमिक, अनुदानित इंटर कॉलेजों, अनुदानित संस्कृत व मदरसा, माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रो.उमेशचंद्र झा को तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी होने की अनुमति तथा समर्थन देने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 01:02 AM (IST)
सरकार का शिक्षकों के प्रति अनुदार भाव दुर्भाग्यपूर्ण
सरकार का शिक्षकों के प्रति अनुदार भाव दुर्भाग्यपूर्ण

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी व शिवहर जिले के माध्यमिक, अनुदानित इंटर कॉलेजों, अनुदानित संस्कृत व मदरसा, माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रो.उमेशचंद्र झा को तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी होने की अनुमति तथा समर्थन देने की घोषणा की है। सीतामढ़ी जिले में सरकारी माध्यमिक विद्यालय 103, अनुदानित इंटर कॉलेज 13, अनुदानित माध्यमिक विद्यालय 12, संस्कृत 11 तथा मदरसा 10 सहित 149 शिक्षण संस्थान हैं। जबकि, शिवहर जिले में सरकारी व अनुदानित 19 शिक्षण संस्थान हैं। शहर स्थित सनातन धर्म पुस्तकालय के सभागार में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रो.झा ने माध्यमिक व इंटर कॉलेजों के शिक्षकों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि सीतामढ़ी व शिवहर जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में भ्रमण किए। भारी बारिश के दौरान विद्यालयों में ससमय वर्गों का संचालन हो रहा था। शिक्षक क‌र्त्तव्यनिष्ठ भाव से अध्यापन कार्य में लीन थे। महसूस किया कि शिक्षकों के प्रति सरकार का अनुदार भाव शिक्षा हित में दुर्भाग्यपूर्ण है। वित्तरहित शिक्षकों की लंबित समस्याओं का शीघ्र निदान करने, माध्यमिक शिक्षकों को समान काम का समान वेतन, नियमित शिक्षकों के समान सुविधा प्रदान करने, विसंगतियों को दूर करने व अविलंब सेवा शर्त लागू करने से ही शिक्षकों में संतोष का भाव पैदा होगा। इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना साकार हो सकेगी। मौके पर इंटरमीडिएट शिक्षक महासंघ के नेता प्रो.सुशील कुमार राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष कर्मवीर पासवान, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक हरिनारायण राउत, प्रो.रामनरेश प्रसाद ¨सह, पूर्व प्राचार्य प्रो.शालिग्राम ¨सह, नवल किशोर मिश्र, शिवहर के देवशंकर मिश्र मधुकर सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी