चोरी, लूट व डकैती की घटना में शामिल दो गिरफ्तार, चार फरार

सीतामढ़ी। पुलिस ने बाजपट्टी लूटकांड के एक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद डकैती की घटना का भी पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 12:16 AM (IST)
चोरी, लूट व डकैती की घटना में शामिल दो गिरफ्तार, चार फरार
चोरी, लूट व डकैती की घटना में शामिल दो गिरफ्तार, चार फरार

सीतामढ़ी। पुलिस ने बाजपट्टी लूटकांड के एक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद डकैती की घटना का भी पर्दाफाश किया है। भासेपुर के जयप्रकाश सिंह उर्फ राकेश सिंह पिता स्व.रामकृपाल सिंह से लूटे गए मोबाइल का उपयोग करनेवाले शख्स की गिरफ्तारी के बाद एक-एक कर गिरोह के सभी शातिरों के नाम-पता का पुलिस ने सत्यापन कर लिया है। बेलहा थाने के बेतहा वार्ड-13 के मो.तनवीर शेख पिता शाबर शेख व परोहा डुमरा के लालबाबू नद्दाफ की पत्नी आसमा खातून को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी पर सबसे पहले हासिम लहेड़ी पिता स्व.हबीब लहेड़ी,ग्राम हुसैना, वार्ड 12 थाना सीतामढ़ी का नाम सामने आया। यह भी पता चला कि मो. इश्तेयाक नद्दाफ पिता हारून नद्दाफ ग्राम भलही बथनाहा, मो.अली उर्फ हलीम खान पिता मो.जासिम खान, ग्राम कचहरीपुर बाजपट्टी, मो.इस्त्राइल पिता मो. सिराजुल ग्राम आवापुर, पुपरी एवं अन्य अपराधकर्मियों ने मिलकर बाजपट्टी थाना अंतर्गत ग्राम भासेपुर, मधुबनी के अलावा डुमरा, बेला, सहियारा थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट कर लालबाबू नद्दाफ पिता बदरी नदाफ, ग्राम परोहा डुमरा के यहां सामान लाया जाता। सुबह में सोनार को लालबाबू की पत्नी आसमा खातून बुलाकर चोरी एवं लूट के जेवरात को बेच देती। पैसे का बंटवारा हो जाता। लूटपाट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल लालबाबू नद्दाफ के परोहा स्थित घर में रखने की बात सामने आई। वहां पुलिस के पहुंचने पर एक महिला घर से निकलकर भागने का प्रयास करने लगी जिसे पकड़ लिया गया। इस महिला का नाम आसमा खातून पति लालबाबू नदाफ है। लालबाबू नद्दाफ के घर की तलाशी लेने पर एक खंती, एक मोबाइल, एक ग्लैमर मोटरसाइकिल, -----------------

chat bot
आपका साथी