पुलिस हिरासत में दो आरोपियों की मौत के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

डुमरा थाना में पुलिस की पिटाई से दो आरोपियों की मौत के विरोध में शुक्रवार को अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष उजाले की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 01:28 AM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 01:28 AM (IST)
पुलिस हिरासत में दो आरोपियों की मौत के  
विरोध में निकाला कैंडल मार्च
पुलिस हिरासत में दो आरोपियों की मौत के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

सीतामढ़ी। डुमरा थाना में पुलिस की पिटाई से दो आरोपियों की मौत के विरोध में शुक्रवार को अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष उजाले की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला। वहीं, कारगिल चौक पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। मंच के संस्थापक तनवीर अहमद ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया गांव के गुफरान एवं तसलीम को घर से गिरफ्तार कर डुमरा थाने में लाकर बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने की निदा करते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चला कर सजा दिलाने की मांग की है। कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मंच समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अमारण अनशन करेगी। यह घटना पुलिस प्रशासन और नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा करती है कि क्या बिहार सरकार ने कानून को ताक पर रख कर कार्रवाई करने का आदेश वरीय पदाधिकारियों को दे रखा है। इस मामले में प्रदेश के पुलिसा कप्तान को भी गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। कैंडिल मार्च में छात्र जिलाध्यक्ष इरफान, नगर अध्यक्ष सोनू खान, नासिर हुसैन, एपीजे अब्दुल कलाम संगठन के अध्यक्ष शाहिद अफरीदी, मुर्तुजा, रणधीर कुमार, कैफ, अजमल रजा, साजिद हुसैन, दानिश, नेक मोहम्मद, अशोक बादल व लाडले खान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी