भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में तीन मंत्री पहुंचे, अपनी सरकार का गुणगान व विपक्ष पर निशाना

सीतामढ़ी। भाजपा के तीन दिवसीय जिला कार्य समिति प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शनिवार को पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम कानून व गन्ना विकास मंत्री प्रमोद कुमार ने संबोधित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Dec 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 18 Dec 2021 11:53 PM (IST)
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में तीन मंत्री पहुंचे, अपनी सरकार का गुणगान व विपक्ष पर निशाना
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में तीन मंत्री पहुंचे, अपनी सरकार का गुणगान व विपक्ष पर निशाना

सीतामढ़ी। भाजपा के तीन दिवसीय जिला कार्य समिति प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शनिवार को पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, कानून व गन्ना विकास मंत्री प्रमोद कुमार ने संबोधित किया। तीनों ने बिहार व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा विपक्ष पर करारा पलटवार भी किया। जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पीएचईडी मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार का विकास तेजी से हो रहा है। सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा के साथ जल जीवन हरियाली, कृषि के विकास पर अभुतपूर्व काम हुआ है। खान एवं भूतत्व मंत्री ने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए योजना लाते हैं जिसका लाभ मिल रहा है। गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना से रसोई गैस मिल रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय सोच साकार हो रही। आज बिहार की तस्वीर बदल रही है। राजद की तरह परिवारवाद या वंशवाद को बढ़ावा नहीं देती हमारी पार्टी क्योंकि, यह विचारधारा की पार्टी है। कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने भाजपा के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा भारतीय जनसंघ से शुरू हुई दीपक छाप की पार्टी आज कमल पुष्प रूप में विश्व की नंबर वन पार्टी है। संस्थापक के विचारों को सम्मान देते हुए भाजपा ने धारा 370 का अंत कर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी। मुस्लिम महिलाओं के हित की चिता करते हुए तीन तलाक का अंत किया। और हिदूवादी भावनाओं का सम्मान करते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी कॉरिडोर के कार्य को भारतीय समझ रहे हैं। भाजपा जो कहती है वह करती है। योग प्रशिक्षक अनिल तिवारी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को योगाभ्यास कराया। ये थे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल

प्रशिक्षण में प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद राधामोहन शर्मा, प्रभारी मुकुल सिंह, विधायक अनिल राम, मोतीलाल प्रसाद, गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, पूर्व पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद, प्रभात मिश्रा, प्रो.उमेश चंद्र झा, सुफल झा, विवेक कुमार, चंद्रशेखर पाठक, आशुतोष कुशवाहा, ललिता देवी, भावनाथ मिश्र, ध्रुव सर्राफ, बृजनंदन प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, सीमा जयसवाल, नंदकिशोर सिंह, अरुण कुमार गोप, संजीव चौधरी, विभा ठाकुर, सुभाष केसरी, पवन उपमन्यु, चुनचुन सिंह, श्रीकांत सिंह बबलू, विनोद कुमार, पल्लवी प्रियदर्शनी, आग्नेय कुमार, राहुल शांडिल्य, सीताराम साह, संजय कुमार पप्पू, देवेश ठाकुर, देवेश शरण, रणवीर आनंद, गोपाल कुमार, प्रिस कुमार, वीरू कुमार, मंडल अध्यक्ष कार्यसमिति सदस्य, मंच मोर्चा प्रकोष्ठ संयोजक ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी