इलाके में रोशनी के साथ लोगों के आंखों की रोशनी की भी जिम्मेदारी

पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने शहर से सटे परमानंदपुर में ग्रिड निर्माण की पहल शुरू कर इलाके में रोशनी की जिम्मेदारी उठाने के साथ ही गरीबों के आंखों की रोशनी उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी उठानी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 01:23 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 01:23 AM (IST)
इलाके में रोशनी के साथ लोगों के आंखों की रोशनी की भी जिम्मेदारी
इलाके में रोशनी के साथ लोगों के आंखों की रोशनी की भी जिम्मेदारी

सीतामढ़ी। पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने शहर से सटे परमानंदपुर में ग्रिड निर्माण की पहल शुरू कर इलाके में रोशनी की जिम्मेदारी उठाने के साथ ही गरीबों के आंखों की रोशनी उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी उठानी शुरू कर दी है। गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने इसका उदघाटन किया। अगले दो साल में यह ग्रिड बन कर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही इलाके में पर्याप्त रोशनी मिलने लगेगी। लेकिन इस कंपनी ने बिजली के साथ इलाके के लोगों की सेहत का भी जिम्मा उठा लिया है। इस क्रम में पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया की सहयोगी कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड ने शनिवार को पावर ग्रिड निर्माध्ण स्थल पर मुनफ्त आंख जांच कैम्प का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली से आई चिकित्सकों की टीम ने लोगों के आंखों का परीक्षण कर मुफ्त परामर्श दिया। चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों के आंख की जांच कर परामर्श दिया। वहीं जरूरत के अनुसार दवा व चश्मा की सलाह दी। चिकित्सीय टीम में डॉ. अमरनाथ, डॉ. रवि कुमार, सौरभ कुमार, अंकित कुमार व राजीव कुमार शामिल थे। शिविर में करीब छह सौ लोगों के आंखों की जांच की गई। सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अनवर हुसैन उस्मानी ने बताया कि शिविर में जांचोपरांत जरूरत मंद लोगों को नि:शुल्क चश्मा दिया जाना है। चश्मा बन जाने के बाद मरीजों को इसकी सूचना देकर कैंप में ही वितरित कर दी जाएगी। शिविर को लेकर आसपास के इलाके में प्रचार प्रसार किया गया है। मरीजों के जांच के दौरान कर्मी उनकी मदद कर रहे हैं। जेनरल मैनेजर मुजफ्फरपुर मुर्तुजा खान ने बताया कि पावरग्रिड द्वारा सीएसआर के तहत सामाजिक सरोकार का काम किया जाता है। इसे लेकर नेत्रांजली शिविर लगाया गया है। जांच शिविर में मनोज यादव, ऋषि राज, असलम एजदानी, अमजद खान, अंजनी ¨सहा, सोबिक दत्ता आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी