हरही नदी के तटबंध व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने का उठा मुद्दा

सीतामढ़ी। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक का प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 12:01 AM (IST)
हरही नदी के तटबंध व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने का उठा मुद्दा
हरही नदी के तटबंध व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने का उठा मुद्दा

सीतामढ़ी। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक का प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई। प्रमुख ओमप्रकाश राय ने कहा कि बैठक में नहीं आने वाले अधिकारी एवं कर्मी से स्पष्टीकरण पुछने एवं एवं पुन: बैठक आयोजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वही वर्ष 2019 में आई भीषण बाढ़ में प्रशासनिक उदासीनता के कारण सरकार द्वारा मिलने वाली लाभ से सैकड़ों परिवार के वंचित रहने वाले लोगों का आनन फानन में सूची बनाकर बिना पंचायत अनुश्रवण के अवलोकन का जमा कर दिया जाता है। इसें ध्यान में रखते हुए वैसे परिवार के मुखिया का नाम प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाए ताकि कोई परिवार छुट नहीं पाए। मुखिया संजय कुमार साह ने चोरौत बसोतरा एवं बसोतरा पीएमजीएसवाई सड़क के क्षतिग्रस्त स्थलों का मरम्मत कराने, परिगामा में क्षतिग्रस्त बिजली पोल बदलवाने, की बात कही। सदस्यों ने सीओ सह आपदा प्रभारी नीतेश कुमार से प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत धौंस, रातों, व हरही नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत कराने मुख्य सड़क के साथ ही अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के साथ ही समुचित नाव की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया। डॉ विकास कुमार सिंह ने कहा कि पीएचसी में सर्पदंश की दवा के साथ ही अन्य दवा की उपलब्ध होने की जानकारी दी। जिला पार्षद नवल किशोर राउत ने पीएचसी में पदास्थापित ऐसे चिकित्सक एवं कर्मी के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को लिखते हुए कारवाई करने की मांग की जो अपने ड्यूटी के प्रति लापरवाह है। सीओ सह आपदा प्रभारी नीतेश कुमार ने सदस्यों की द्वारा मांगी गई जानकारी पर जवाब देते हुए कहा कि धौंस नदी के तटबंध का अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी द्वारा भी जायजा लिया गया है। 1 जून से मरम्मत कार्य प्रारंभ होने की जानकारी प्राप्त है। प्रखंड में मात्र चार नाव है, जो बररी बेहटा, चोरौत पूर्वी, भंटाबारी, में है। अन्य जगहों की मांग को देखते हुए जिला को लिखा जाएगा। सर्वसम्मति से अगली बैठक 28 मई शनिवार को रखने का निर्णय लिया गया। मौके पर सीओ नीतेश कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उप प्रमुख बबलू कापर, जिला पार्षद नवल किशोर राउत, मुखिया प्रमोद हाथी,संजय कुमार साह, विजय कुमार, शैल देवी, मुखिया प्रतिनिधि दीनबंधु पुर्बे, मुकेश सिंह, साधु साफी, राजस्व कर्मचारी उमेश कुमार, व पंचायत सचिव रामेश्वर ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी